देश विदेश
बिहार के बाद अब पूरे देश में होगा SIR, चुनाव आयोग ने जारी किया आदेश

चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब बिहार की तर्ज पर पूरे देश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसको लेकर शुक्रवार को इलेक्शन कमीशन ने एक आदेश जारी किया है। आयोग ने फैसला लिया है कि पूरे देश में एसआईआर शुरू किया जाएगा ताकि मतदाता सूचियों की निष्पक्षता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन कर सकें।
मतदाता सूचियों के SIR पर अपने 24 जून के आदेश में चुनाव आयोग ने कहा कि आयोग ने वोटर लिस्ट की अखंडता की रक्षा के लिए अपने संवैधानिक जनादेश के लिए अब पूरे देश में विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू करने का निर्णय लिया है। देश के बाकी हिस्सों में SIR के लिए शेड्यूल यथासमय जारी किया जाएगा।