यूपीएससी मेन्स, यूजीसी नेट 2024 परीक्षाओं की तारीखें 16 जून को टकरा रही हैं, जानें

बिलासपुर। संघ लोग सेवा आयोग (यूपीएससी) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की नेट परीक्षा की तिथि आपस में टकरा रही हैं। दोनों ही परीक्षाएं 16 जून को तय है। परीक्षा क्लैश होने से प्रतियोगियों में असमंजस की स्थिति है। किसी एक परीक्षा से उन्हें वंचित होना पड़ सकता है।
न्यायधानी में यूपीएससी की परीक्षा को लेकर 17 केंद्र निर्धारित किए गए हैं जिनमें 6405 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। जबकि यूजीसी नेट में हर साल बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल होते हैं। यूपीएससी सिविल सेवा की प्री परीक्षा 16 जून को प्रस्तावित है। इसी तारीख पर एनटीए द्वारा यूजीसी नेट की भी परीक्षा तय है। अभ्यर्थियों का कहना है कि किसी एक परीक्षा की तिथि में बदलाव नहीं हुआ तो किसी एक परीक्षा से वंचित होना ही पड़ेगा। बता दें कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने यूजीसी नेट और यूपीएससी दोनों के लिए आवेदन किए हैं। इस साल यूपीएससी द्वारा आईएएस की 180 और आईपीएस की 150 वैकेंसी समेत 1056 रिक्तियों के लिए प्रक्रिया आरंभ किया गया है।
वहीं यूजीसी नेट छह साल बाद फिर आफ लाइन मोड में परीक्षा होने जा रही है। इसमें जेआरएफ, नेट और पीएचडी तीन कैटेगरी में नतीजे घोषित किए जाएंगे। छात्रों ने परीक्षा तिथि में बदलाव करने की मांग की है ताकि उन्हें दोनों परीक्षाओं में शामिल होने का अवसर मिल सके। यदि ऐसा हुआ तो बड़ी राहत होगी।