नई दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट 2024 पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष के आरोपों को खारिज किया और कहा कि बजट में किसी राज्य का नाम नहीं होने का मतलब यह नहीं है, उसे कोई अलॉटमेंट नहीं हुआ है। सीतारमन ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के समय में सभी वित्तीय वर्ष में पेश किए गए बजट की बातों से विपक्ष पर निशाना साधा। वित्त मंत्री ने कहा, 2004-05 के बजट में 17 राज्यों का नाम नहीं था। 2009-10 के बजट में यूपी और बिहार को छोड़कर किसी राज्य का नाम नहीं लिया गया। 2010-11 के बजट में 19 राज्यों का जिक्र नहीं था। 2014-15 में 10 राज्यों का जिक्र नहीं था। आप बताइए जिन राज्यों का बजट में नाम नहीं था, क्या उन्हें पैसे नहीं दिए गए?
वित्त मंत्री ने कहा, मैं उस समय यूपीए सरकार का हिस्सा रहे सदस्यों से एक सवाल पूछना चाहती हूं। क्या सरकार की तरफ से पैसा केवल 17 राज्यों को गया? क्या बाकी राज्यों को उन्होंने पैसा रोक दिया था? सीतारमन ने एक बार फिर से दोहराया, बजट में किसी राज्य का नाम नहीं होने का मतलब यह नहीं है, उसे कोई अलॉटमेंट नहीं हुआ है।