अल्लू अर्जुन की जगह जूनियर एनटीआर, त्रिविक्रम की पौराणिक फिल्म को लेकर बड़ा बदलाव

मुंबई: सुपरहिट फिल्मों ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ और ‘गुंटूर करम’ के निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास की अगली फिल्म को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। हालांकि, इस बार फैंस को एक चौंकाने वाली खबर सुनने को मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्रिविक्रम की आगामी पौराणिक फिल्म में अब अभिनेता जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह वही फिल्म है, जिसके लिए पहले अल्लू अर्जुन को कास्ट किए जाने की चर्चा थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की स्क्रिप्ट पहले अल्लू अर्जुन को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही थी। लेकिन अब अचानक जूनियर एनटीआर की एंट्री ने फैंस को हैरान कर दिया है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से इस बदलाव पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह बदलाव सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है।
त्रिविक्रम और एनटीआर पहले भी ‘अरविंदा समेथा वीरा राघव’ जैसी फिल्म में साथ काम कर चुके हैं, जिसे खूब सराहना मिली थी। ऐसे में दोनों की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर जादू बिखेरने के लिए तैयार नजर आ रही है। इस बीच, जूनियर एनटीआर पहले ही ‘वॉर 2’, ‘ड्रैगन’ और ‘देवरा: भाग 2’ जैसी बड़ी फिल्मों में व्यस्त हैं। ऐसे में अगर यह पौराणिक फिल्म भी जुड़ती है, तो यह उनकी करियर की एक और बड़ी उपलब्धि होगी।
दूसरी तरफ, अल्लू अर्जुन अब एटली की फिल्म ‘AA22 x A6’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म के टीज़र और पोस्टर हाल ही में रिलीज किए गए हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण के साथ उनकी जोड़ी दिखाई गई है। सन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में दीपिका को ‘विजय पथ पर अग्रसर रानी’ के रूप में दिखाया गया है। अल्लू और एनटीआर दोनों के फैंस अब त्रिविक्रम की फिल्म की आधिकारिक घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि इन अटकलों पर विराम लगे।