प्री-होली: जीडीसी की स्टूडेंट ने लगाया डांस का तड़का

बिलासपुर। जिद्दी यूथ संग शासकीय बिलासा कन्या पीजी कालेज की स्टूडेंट ने गुरुवार को त्रिवेणी भवन में जमकर रंग-गुलाल उड़ाए। छात्राओं ने प्री-होली सेलिब्रेशन में डांस का तड़का लगाया। लाल, हरा, गुलाबी रंग के गुलाल के साथ ही पक्के कलर में खूब जलवा बिखेरा। चेहरा देखने लायक था। त्रिवेणी भवन में छात्राओं ने जमकर होली खेली। होली उत्सव में एक-दूसरे को रंग लागाने के साथ ही खूब मस्ती की। हिंदी, अंग्रेजी, छत्तीसगढ़ी, मराठी, तेलुगू और भोजपुरी गानों पर छात्राओं ने जमकर ठुमके लगाए। छात्राओं ने हर्बल के साथ ही विभिन्न तरह के रंग और गुलाल से होली खेली।
होली का आयोजन छात्र संगठन जिद्दी यूथ द्वारा आयोजित किया गया। इसमें बीए, बीकाम, बीएससी समेत अन्य विभाग की यूजी-पीजी छात्राएं शामिल हुईं। प्रतिवर्ष जीडीसी की छात्राएं होली सेलिब्रेशन करती आ रही हैं। इस बार महाविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के मद्देनजर कैंपस में अनुमति प्रदान नहीं की। इसके बाद यूथ क्लब ने त्रिवेणी भवन में इसका आयोजन किया। जिद्दी यूथ के प्रमुख विकास सिंह ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
त्रिवेणी भवन में छात्राओं ने खूब होली खेली। चेहरे पर खुशियां साफ झलक रही थी। होली सेलिब्रेशन में प्रमुख रूप से मेघा त्रिवारी और भाव्या शुक्ला ने कमान संभाल रखी थी। यहां डीजे पर बालीवुड गाना लगाकर छात्राओं ने खूब डांस किया। इसके साथ ही इस पल को छात्रों ने कैमरे में भी कैद किया। उन्होंने सेल्फीबाजी के साथ रील्स भी बनाए।
होली सेलिब्रेशन केवल गुलाल और कलर्स तक ही सीमित नहीं रहा। यहां पर सेलिब्रेशन के साथ में स्नैक्स भी परोसे गए। होली के ट्रेडिशनल आइटम गुजिया, पापड़, चिप्स, खुरमे के अलावा पिज्जा, बर्गर और चाइनीज फूड्स का भी यहां पर मजा लिया जा रहा है। लजीज व्यंजन और पकवानों ने सभी को खुश किया। बदरी की दुल्हनिया और होली खेले मसाने में जैसे सांग्स पर जमकर डांस किया।
एक दिन पहले गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में भी होली सेलिब्रेशन हुआ। टीम जीजीयू की ओर से काव्यांश साहू, प्रियेश जायसवाल, अर्पूवा कंवर ने मेन गेट के पास इसका आयोजन किया। यहां भी छात्र-छात्राओं ने लगभग शाम तक होली खेली। छात्रों ने डांस के वीडियो इंटरनेट पर भी अपलोड किया।