छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत शहरी हेतु आवासों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पीएमएवाई 2.0 का किया गया शुभारंभ

 नारायणपुर,  नगर पालिका परिषद नारायणपुर में 15 नवम्बर को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 (सबके लिए आवास) अंतर्गत हितग्राही सर्वेक्षण कार्य नवीन आवासों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पीएमएवाई 2.0 शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन एजी सिनेमा ऑडिटोरियम नारायणपुर में किया गया। इस योजना का शुभारंभ केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम के करकमलों द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि श्री रुपसाय सलाम, श्री बृजमोहन देवांगन, श्री जोगेंद्र कश्यप, श्री रोशन गोलछा, श्री नरेंद्र मेश्राम, श्री अभिषेक झा, पार्षद श्री जयप्रकाश शर्मा, श्रीमति अनीता कोरेटी, श्रीमति प्रमिला प्रधान, श्री संदीप झा, कलेक्टर श्री बिपिन मांझी, अपर कलेक्टर श्री बिरेंद्र बहादुर पंचभाई, जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आशीष कुमार कोर्राम, उप अभियंता श्री हिमांशु कावड़े, श्री बसंत कुंजाम, लेखापाल श्री रामचंद यादव, समस्त जिला अधिकारी, समन्वयक श्री कमलेश चिमनकार, पीआईयू श्री दिनेश साहू एवं समस्त नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे, जिन्हे योजना की जानकारी विस्तृत रूप से दिया गया। माननीय जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे गरीब एवं जरूरतमंद नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने वाली शासन की एक महत्वपूर्ण योजना बताया। जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में योजना के प्रभाव और लाभार्थियों के जीवन में आने वाले सकारात्मक बदलावों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह योजना समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रही है और सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। बीएलसी घटक अंतर्गत मोर जमीन मोर आवास अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। इसके लिए नगर पालिका परिषद नारायणपुर सदैव तत्पर रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button