प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने पांच घंटे तक ली विधानसभा व जिलाध्यक्षों की बैठक, चुनाव जीतने को बनी रणनीति
रायपुर । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के नेताओं ने सक्रियता बढ़ा दी है। रविवार को कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने प्रदेश में टिकट बंटने के बाद बन रहे समीकरणों को साधने के लिए रणनीति गढ़ी। उन्हाेंने पांच घंटे तक वर्चुअल बैठक लेकर कांग्रेस के सभी विधानसभा अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों को चुनावी रणनीति में किस तरह आगे काम करना है, इसके लिए टिप्स दी।
अपने जिला और विधानसभा की रिपोर्ट पेश की। साथ ही आगे की रणनीति के लिए उनको टास्क दिए गए। बगावती स्वर को लकर मीडिया से चर्चा में सैलजा ने सहज भाव से ही अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चुनाव में यह स्वाभाविक है। सभी पार्टी के सिपाही हैं, पार्टी के काम में सभी जुट रहे हैं। अलग-अलग परिस्थितियां है, सबका नजरिया अलग होता। पार्टी सभी को देखकर फैसला लेती है। चुनाव के समय सब कांग्रेस के साथ लग जाते हैं।
कांग्रेस सरकार राज्य के किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी तथा इस साल 125 लाख धान की रिकार्ड खरीदी की जाएगी। भूपेश है तो भरोसा है कि आने वाले सालों में छत्तीसगढ़ का किसान 3,600 रुपये प्रति क्विंटल में धान की कीमत पाएगा।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने रविवार को ली सभी विधानसभा अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों को चुनावी बैठक
रायपुर (राज्य ब्यूरो)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के नेताओं ने सक्रियता बढ़ा दी है। रविवार को कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने प्रदेश में टिकट बंटने के बाद बन रहे समीकरणों को साधने के लिए रणनीति गढ़ी। उन्हाेंने पांच घंटे तक वर्चुअल बैठक लेकर कांग्रेस के सभी विधानसभा अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों को चुनावी रणनीति में किस तरह आगे काम करना है, इसके लिए टिप्स दी।