
जयपुर. परिवारवाद के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस को घेरती रही है। अब पूर्व राष्ट्रपति और दशकों तक कांग्रेस के प्रमुख नेता रहे प्रणब मुखर्जी की बेटी ने भी पार्टी को नसीहत दे डाली है। पिता प्रणब मुखर्जी पर लिखी किताब और इसमें किए कई अहम खुलासों को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं सर्मिष्ठा ने दो टूक कहा है कि कांग्रेस को दोबारा भारतीय राजनीति में अहमियत पाना है तो वंशवाद से बाहर निकलना होगा। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लेकर भी सीधा वार किया और कहा कि दो बार उनके फेस पर कांग्रेस लोकसभा चुनाव हार चुकी है।
सर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोमवार को जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में यह टिप्पणी की, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। मुखर्जी ने कहा, ‘कांग्रेस ने सिर्फ एक या दो वजहों से महत्व नहीं खोया। यह कई सालों की अवधि में हुआ। यदि कांग्रेस को भारीतय राजनीति में दोबारा महत्व पाना है तो तो इसे वंशवाद की राजनीति से बाहर निकलना चाहिए।’ सर्मिष्ठा ने एएनआई से बातचीत करते हुए भी अपनी बात को दोहराया और राहुल गांधी का नाम लेकर निशाना साधा।
मुखर्जी ने कहा, ‘देखिए कांग्रेस को इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि 2014 में राहुल गांधी जी बुरी तरह चुनाव हारे। 2019 में भी फेस थे और बुरी तरह हारे। दो लोकसभा चुनाव हो गए हैं। किसी भी राजनीतिक दल में यदि एक लीडर बार-बार, क्या बीजेपी में ऐसा होता, कोई पार्टी बार-बार अगर किसी की लीडरशिप में हार रही है, पार्टी के नेताओं को सोचने की जरूरत है कि पार्टी का फेस कौन होगा।



