पॉलिटिशियन के लुक में दिखी रश्मिका मंदाना, फैंस बोले- नई फिल्म का है नया अवतार!

रश्मिका मंदाना अपनी अपकमिंग फिल्म मायसा को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसका बेहद रोचक पोस्टर कुछ दिनों पहले ही जारी किया गया था। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक और तस्वीर तेजी से वायरल हुई है। तस्वीर में वह सफेद कलर की साड़ी और सफेद कलर के ब्लाउज में नजर आ रही हैं। उनका लुक पूरी तरह से एक पॉलिटिशियन की तरह नजर आ रहा है। ऐसे में अब उनके चाहने वाले यह अंदाजा लगा रहे हैं कि यह उनकी किसी नई फिल्म या वेब सीरीज का लुक है।
तस्वीर में आप देख सकते हैं रश्मिका मंदाना सफेद साड़ी में भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। रश्मिका मंदाना इस तस्वीर में खुले बाल के साथ दिखाई दे रही हैं। सफेद साड़ी और सफेद ब्लाउज उन्होंने इस तरह से कैरी किया है, जिसे देखकर एक पॉलिटिशियन की फीलिंग आ रही है।
यह उनकी नई फिल्म या वेब सीरीज का लुक है, इसके बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। ऐसे में प्रशंसकों का अंदाजा कितना सही है और कितना गलत इसके बारे में कोई दावा नहीं किया जा सकता।
रश्मिका मंदाना के काम की अगर बात करें तो रश्मिका मंदाना ने हाल ही में एक के बाद एक लगातार सुपरहिट फिल्मों में काम किया। वह पुष्पा 2, छावा और सिकंदर जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आई। वह जल्द ही द गर्लफ्रेंड नाम की फिल्म में नजर आएंगी। रश्मिका मंदाना की द गर्लफ्रेंड फिल्म 5 सितंबर को ही रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म थामा में भी नजर आएंगी, जिसमें वह आयुष्मान खुराना के साथ होंगी, थामा फिल्म सुपरनेचुरल ड्रामा फिल्म होगी।
इसके अलावा रश्मिका मंदाना मायसा नाम की फिल्म में भी काम कर रही हैं, जिसकी शुरुआत कुछ दिनों पहले ही हुई है। फिल्म का पोस्टर बेहद दिलचस्प था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। रश्मिका की मायसा फिल्म की बात करें तो यह गोंड समुदाय की महिला के जीवन पर आधारित फिल्म होगी। इस रविंद्र पुले डायरेक्ट कर रहे हैं।