छत्तीसगढ़जिला

कलेक्टर ने अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास का किया निरीक्षण,हितग्राहियों से की चर्चा

महतारी वंदन योजना अंतर्गत पात्र-अपात्र सूची पर दावा आपत्ति आमंत्रित

25 फरवरी तक कर सकते हैं दावा आपत्ति

कोरबा । महतारी वंदन योजनांतर्गत जिले में पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। यह सूची परियोजना अधिकारी, ग्राम/वार्ड सचिव/आंगनबाड़ी आईडी से डाउनलोड की जा सकती है। साथ ही सभी आंगनबाडिय़ों में अंतिम सूची चस्पा की जाएगी। पात्रता के संबंध में आवेदिकाओं द्वारा 25 फरवरी दावा आपत्ति तक किया जा सकता है। साथ ही पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं परियोजना कार्यालय में भी लिखित रूप से भी आपत्ति आवश्यक प्रमाण के साथ की जा सकती है। प्राप्त आपत्तियों को पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी परियोजना कार्यालय द्वारा पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा।

———

सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ, सचिव कनिष्ठ परीक्षा 25 फरवरी को

परीक्षा के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी व प्रशासनिक पर्यवेक्षक किए गए नियुक्त

कोरबा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा विभिन्न भर्ती परीक्षा 25 फरवरी 2024 को पूर्वान्ह 10 से 12.15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा हेतु 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसके अंतर्गत 5303 परीक्षार्थी शामिल होंगें। उक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर विकास कुमार चौधरी को नोडल अधिकारी, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा मार्टिन एक्का,सहायक परियोजना अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है। परीक्षा केंद्रों हेतु प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। जिसके अंतर्गत आईटी कोरबा कॉलेज बाल्को-उरगा रिंग रोड झगरहा हेतु सहायक अभियंता मिनीमाता बांगो बांध पी. के. टोप्पों, शासकीय ईवीपीजी कॉलेज रजगामार रोड कोरबा हेतुु सहायक संचालक रेशम बलभद्र भंडारी, न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल तहसील ऑफिस के पीछे रामपुर कोरबा हेतु सहायक खाद्य अधिकारी आशीष चतुर्वेदी, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पीडब्ल्यूडी रामपुर कोरबा हेतु सहायक अभियंता क्रेडा दीपक साहू, ब्लूबर्ड पब्लिक स्कूल कोसाबाड़ी कोरबा हेतु कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग जी. आर. जांगड़े, मिनीमता शासकीय कन्या महाविद्यालय घंटाघर हेतु सहायक संचालक मछली पालन क्रांति कुमार बघेल, सरस्वती हायर सकेण्डरी स्कूल सीएसईबी कोरबा पूर्व हेतु सहायक श्रम आयुक्त राजेश आदिले, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल ट्रांसपोर्ट नगर साडा हेतु जिला आयुर्वेद अधिकारी प्रदीप जैन, श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय हेतु कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अनिल कुमार बच्चन, श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल दर्री रोड कोरबा हेतु सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई प्रदीप साहू, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मिशन रोड कोरबा हेतु परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कटघोरा मनोज अग्रवाल, कमला नेहरू महाविद्यालय रानी महल रोड कोरबा हेतु सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार तंवर, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल सीतामणी कोरबा हेतु पशु चिकित्सक एस. पी. सिंह व गायत्री हायर सेकेंडरी स्कूल कोरबा रानी रोड कोरबा हेतु उप संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी एमएस कंवर को प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button