पैड और पैर के गैप में फंसी बॉल, बल्लेबाज ने निकाला तो कर दी बॉल हैंडलिंग की अपील; क्या कहता है नियम?

ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान गुरुवार को एक दिलचस्प घटना हुई। मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के डेविड बेडिंगम बैटिंग कर रहे थे। गेंदबाज की गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पहले जांघ से टकराई और फिर पैड और पैर के बीच गैप में फंस गई। ऑस्ट्रेलियाई फील्डर ने ‘बॉल हैंडलिंग’ की अपील कर दी। हालांकि, बल्लेबाज आउट करार नहीं दिया गया।
आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से मैच के दौरान की इस दिलचस्प घटना का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है। मैच के दूसरे दिन लंच से पहले का आखिरी ओवर। उस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 113 रन था। स्ट्राइक पर थे डेविड बेडिंगम। ऑस्ट्रेलिया के ब्यू वेबस्टर की गेंद बेडिंगम के बल्ले का किनारा छूकर उनके जांघ से टकराई और फिर पैड और पैर के गैप के बीच में अटक गई। ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर एलेक्स कैरी तेजी से गेंद पकड़ने जाते हैं लेकिन तब तक बेडिंगम ने बॉल को हाथ से पकड़कर जमीन पर गिरा दिया।
कैरी ने तुरंत ‘बॉल हैंडलिंग’ की अपील कर दी। बेडिंगम के चेहरे का रंग उड़ गया। उन्हें अपनी गलती का अहसास हो चुका था। बल्लेबाज खुशकिस्मत रहे। अंपायरों ने फैसला किया कि उन्होंने ‘ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड’ से जुड़े नियम का उल्लंघन नहीं किया है। इस तरह बेडिंगम आउट होते-होते बचे।
आखिर नियम क्या कहता है?
आईसीसी रूलबुक के नियम 37.3.1 के मुताबिक अगर कोई बल्लेबाज जानबूझकर गेंद को रोकता है या दोनों बल्लेबाजों में से कोई भी जानबूझकर कुछ ऐसा हरकत करता है जो फील्डर के कैच लेने में बाधा बनता है तो वैसी स्थिति में बल्लेबाज आउट माना जाएगा।
बेडिंगम के मामले में अगर विकेट कीपर ने बल्लेबाज के पैड फ्लैप से गेंद को उठा लिया होता तो वह आउट करार दिए जा सकते थे। इसकी वजह यह थी कि गेंद बल्ले को छूने के बाद तब तक जमीन पर नहीं गिरी थी। क्रिकेट में किसी बल्लेबाज के आउट होने के कितने तरीके हैं और क्या नियम हैं, उन्हें यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं।