पिच रिपोर्ट, मैच टाइमिंग, लाइव स्ट्रीमिंग, संभावित प्लेइंग XI, महत्वपूर्ण आंकड़े से लेकर सब कुछ

शाकिब अल हसन की अगुवाई में बांग्लादेश की टीम जब शानिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ धर्मशाला में उतरेगी तो उसकी नजरें टूर्नामेंट से पहले सामने आए अंदरूनी मतभेद को भुलाकर जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करने की होगी. इस मुकाबले के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि एक तरफ को करामाती राशिद खान होंगे तो दूसरी तरफ शाकिब अल हसन होंगे. सफेद गेंद के प्रारूप में बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान के मुकाबले मजबूत टीम है, लेकिन हाल में टीम के दो सबसे बड़े खिलाड़ियों कप्तान शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के बीच मतभेद खुलकर सामने आए और टीम के सामने इससे उबरने की चुनौती होगी.
किन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें
कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद बांग्लादेश की टीम में अनुभव और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. टीम के पास शाकिब, तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान, विकेटकीपर बल्लेबाज मशफिकुर रहीम और लिट्टन दास और ऑलराउंडर महमूदुल्लाह हैं जो दबाव की स्थिति में भी मैच का रुख बदलने में सक्षम हैं. टीम के पास इस साल उसके लिए सर्वाधिक 698 रन बनाने वाले नजमुल शंटो, तास्किन अहमद, शरीफुल इस्लाम और तौहीद हृदय जैसे युवा बल्लेबाज हैं जो टीम को संतुलन प्रदान करते हैं.
बांग्लादेश का सबसे मजबूत पक्ष हालांकि उसके स्पिनर हैं. टीम के पास शाकिब, मेहदी हेसन मिराज, मेहदी हसन और नासुम अहमद जैसे स्पिनर हैं जो भारत की अनुकूल पिचों पर किसी भी बल्लेबाजी क्रम को परेशान कर सकते हैं. मुस्ताफिजुर टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे जबकि उसके पास तास्किन, शरीफुल और हसन महमूद जैसे तेज गेंदबाज हैं जो अच्छी गति से गेंदबाजी कर सकते हैं.
हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुआई वाली टीम का स्पिन विभाग काफी मजबूत है. टीम के पास मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान और नर अहमद जैसे बेहतरीन स्पिनर हैं. मुजीब को नई गेंद से गेंदबाजी का मौका भी मिल सकता है. अफगनिस्तान को हालांकि बल्लेबाजी में अधिक निरंतरता लाने की जरूरत है.
कैसा है रिकॉर्ड
दोनों टीमें अभी तक 15 बार विश्व कप में एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं. इस दौरान बांग्लादेश ने 9 मुकाबले जीते हैं, जबकि अफगानिस्तान ने 6 बार मैच अपने नाम किए हैं. दोनों टीमें विश्व कप में दो बार एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं और दोनों बार बांग्लादेश ने मैच अपने नाम किया है. इतना ही नहीं आखिरी बार जब दोनों देश एक दूसरे के आमने-सामने आए थे तब बांग्लादेश ने 89 रनों से मुकाबला अपने नाम किया था.
पिच रिपोर्ट
धर्मशाला में सुबह का तापमान 20 डिग्री के आस-पास रहने की उम्मीद है. ऐसे में हल्की सर्द सुबह में गुनगुनी धूप के दौरान तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. धर्मशाला में हुए बीते 4 वनडे मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने 36 विकेट हासिल किए हैं, जबकि विकेट स्पिनर के खाते में गए हैं. ऐसे में बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों की असल परीक्षा होगी