बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान दे स्कूल प्रबंधन: SP रजनेश

बिलासपुर। स्कूल प्रबंधन को स्कूल आने जाने वाले बच्चों को अपने परिवार का सदस्य समझते हुए नजर रखे एवं उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देनी है। स्कूली बच्चों के आने-जाने के समय नियमित रूप से नजर रखा जाना चाहिए। साथ ही शासन प्रशासन के गाइड लाइन का पालन स्कूल प्रबंधन करे। ये बातें एसपी रजनेश सिंह ने प्राचार्यों की बैठक के दौरान कही।
बिलासा गुड़ी में मंगलवार को जिले के प्राचार्यों की बैठक रखी गई। इसे संबोधित करते हुए एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि कुछ अभिभावक अपने स्तर पर आटो व अन्य वाहन की व्यवस्था करते हैं। इसमें क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाया जाता है। अभिभावक इस बात का ध्यान रखें कि बच्चों को स्कूल आते जाते कोई परेशानी ना हो। स्कूल प्रबंधन भी इसका ध्यान रखे। साथ ही जो नाबालिग बाइक और अन्य वाहन लेकर स्कूल आते हैं उनके अभिभावकों को समझाईश दी जानी चाहिए। स्कूली बच्चों का सुरक्षित आवागमन शासन प्रशासन की प्राथमिकता है।
इस दौरान एसपी ने स्कूली बसों की खिड़कियों में जाली लगवाने और अग्नीशमन यंत्र रखने के निर्देश दिए। साथ ही सभी बस के आगे और पीछे स्कूल का नाम और टेलीफोन नंबर लिखा होना चाहिए। बस के ड्राइवर यूनिफार्म में रहे। बसों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना चाहिए। चालक और परिचालक नशे से दूर रहे। इस बात का ध्यान स्कूल प्रबंधन के साथ ही अभिभावक भी रखे। बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही यातायात पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।