देश विदेशरोजगार समाचार

पीयूष गोयल ने Amazon पर साधा निशाना, FDI नियमों का उल्लघंन करने का आरोप

मुंबई : केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को देश की बड़ी ई- कॉमर्स कंपनियों को लेकर चिंता जतायी है। उन्होंने इन कंपनियों पर कुछ गंभीर आरोप भी लगाए है, जिसमें उन्होंने बताया है कि अमेजन जैसी बड़ी ई कंपनियां और ऑनलाइन रिटेल सेलर्स ने देश के देश के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) कानूनों का सही ढंग से पालन नहीं किया है और साथ ही नियमों का उल्ल्घंन भी किया है।

मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं को यह ‘सोचना’ चाहिए कि उनकी खरीद से किसे लाभ होता है और उन्होंने जो बहस शुरू की है उससे सबक लेना चाहिए। यहां चार्टर्ड अकाउंटेंट के एक कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में गोयल ने कहा कि भारतीय कानून में यह प्रावधान है कि विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए देश में केवल कंपनियों के बीच (बी2बी) लेन-देन की ही अनुमति है।

पूरी तरह नहीं किया गया पालन

गोयल ने कहा, “दुख की बात है कि कानून का पूरी तरह से अक्षरशः पालन नहीं किया गया है। इसके अनुरूप ढांचे बनाए गए हैं जो छोटे व्यापारियों और छोटे खुदरा विक्रेताओं के हितों के लिए हानिकारक हैं।”

एल्गोरिदम का करती है उपयोग

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमेजन जैसी कंपनियों की गहरी जेबें उन्हें बाजार बिगाड़ने वाले मूल्य निर्धारण में लिप्त होने में मदद करती हैं और वे उपभोक्ता की पसंद और वरीयताओं को प्रभावित करने के लिए एल्गोरिदम का उपयोग भी करती हैं।

लोग हो रहे है बेरोज़गार

मंत्री ने बुधवार को देश में छोटी दुकानों के अस्तित्व को लेकर चिंता जताते हुए बहस छेड़ दी थी। उन्होंने कहा था कि कीमतों में बहुत ज्यादा वृद्धि हो रही है और साथ ही उन्होंने सामाजिक व्यवधानों की भी चेतावनी दी थी, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग बेरोज़गार हो रहे हैं।

सरकार ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ नहीं

बृहस्पतिवार को उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ नहीं है, बल्कि चाहती है कि वे निष्पक्ष और ईमानदार रहें। उन्होंने कहा था कि सरकार ऑनलाइन कंपनियों को प्रोत्साहित करना चाहती है और ऐसी इकाइयों के पक्ष में है, जिनमें गति और सुविधा जैसे ‘जबरदस्त लाभ’ हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button