खेल जगत

पाकिस्तान मैच से हटा तो होगा इतने करोड़ का नुकसान

एशियाकप : पाकिस्तान इस वक्त बुरा फंसा हुआ है। यूएई ​के खिलाफ मुकाबले से पहले अभी तक पाकिस्तान ने ये तय नहीं किया है कि वो अगला मैच खेलेंगे कि नहीं, जबकि मैच में अब ​बहुत कम वक्त बचा है। पता चला है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस वक्त इस्लामाबाद से हरी झंडी का इंतजार कर रहा है। ​इस वक्त पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी पाकिस्तान में हैं और उनकी पीएम शहबाज शरीफ से भी मुलाकात हुई है।

आईसीसी ने दिया है पीसीबी को करारा झटका
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब आईसीसी ने मैच रेफरी को बदलने से साफ इन्कार कर दिया। इस बीच पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपनी प्रैक्टिस तो जारी रखी, लेकिन मैच से एक दिन पहले होने वाली पीसी में कोई भी खिलाड़ी नहीं आया। माना रहा है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच में हाथ मिलाने को लेकर जो कुछ भी हुआ, उससे पाकिस्तान बहुत ज्यादा व्यथित है।

मोहसिन नकवी की शहबाज शरीफ से मुलाकात
इस बीच पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी की पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से मुलाकात हुई है, लेकिन ये पता नहीं है कि इसमें एशिया कप को लेकर कुछ बात हुई है या फिर कुछ और बात थी। इस बीच पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम और नकवी की बैठक गृह मंत्रालय को लेकर थी, एशिया कप का इससे कोई लेना देना नहीं है।

पाकिस्तान हटा तो होगा 1.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर का नुकसान
खास बात ये भी है कि पाकिस्तानी टीम इस वक्त बहुत ​बुरी तरह से फंसी हुई है। एक तो उसकी बात नहीं मानी जा रही है। इसके साथ ही अगर टीम एशिया कप से बाहर होने के बारे में विचार करती है और इस तरह का कोई फैसला ले लिया जाता है तो उसे भारी नुकसान होगा। एक अंदाज के अनुसार अगर पाकिस्तान एशिया कप से हटता है तो उसे करीब 1.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर का नुकसान होगा। पहले से ही कंगाली में जी रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए ये रकम बहुत ज्यादा है।

कुछ ही घंटे में हो जाएगा आखिरी फैसला
कुल मिलाकर पाकिस्तान को जल्द से जल्द फैसला लेना होगा। अब से कुछ ही देर बाद यानी 17 सितंबर को रात करीब आठ बजे पाकिस्तान को यूएई से खेलना है और इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा। अब पाकिस्तान शर्मसार होने के बाद क्या फिर से मैदान में उतरता है या फिर कुछ और फैसला करता है, ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। कुछ ही देर में इसको लेकर पत्ते खुल जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button