खेल जगत

पाकिस्तान ने आखिरी मुकाबले में बचाई लाज, बांग्लादेश ने जीती लगातार दूसरी सीरीज |

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान ने 74 रनों से जीत लिया। हालांकि, बांग्लादेश इस मुकाबले को हराने के बाद भी सीरीज जीतने में कामयाब रही। बांग्लादेश ने शुरुआत के दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया था। इसके साथ ही बांग्लादेश ने लगातार दो टी20 सीरीज अपने नाम की है। पहले बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया। उसके बाद पाकिस्तान को पटखनी दी।

तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। पाकिस्तान की शुरुआत बेहतरीन रही। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। इस दौरान सईम अयूब 21 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद साहिबजादा फरहान अपना अर्धशतक पूरा करके 63 के निजी स्कोर पर आउट हुए। मोहम्मद हारिस भी 5 रन बनाकर चलते बने।

इस बीच हसन नवाज ने 33 रनों की पारी खेली। वो 131 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद हुसैन तलत भी तुरंत आउट हो गए। कप्तान आगा सलमान भी कुछ खास नहीं कर सके। वो 12 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में मोहम्मद नवाज ने 27 रन बनाकर टीम को 178 रनों तक पहुंचाया। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 3, नासुम अहमद ने 2, मोहम्मद सैफुद्दीन ने 1 और शोरिफुल इस्लाम ने 1 विकेट चटकाए।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। बिना कोई रन के पहला झटका लगा। तंजिद हसन बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उसके बाद लिटन दास 8 रन बनाकर चलते बने। मेहदी हसन मिराज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जाकेर अली 1 और मेहदी हसन ने 1 रन बनाकर लौट गए। बांग्लादेश ने पांच विकेट महज 25 के स्कोर पर गंवा दिया।

उसके बाद शमीम हुसैन 5 रन बनाकर चलते बने। मोहम्मद नईम शेख 10 रन बनाकर आउट हो गए। 41 के स्कोर पर 7वां विकेट गिरा। उसके बाद मोहम्मद सैफुद्दीन ने एक छोर संभाली और रन बनाए। लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरती रही और टीम 104 रन ऑल आउट हो गई। सैफुद्दीन नाबाद 35 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सलमान मिर्जा ने 3, फहीम अशरफ ने 2, अहमद दनियाल ने 1, सलमान आगा ने 1, मोहम्मद नवाज ने 2 विकेट चटकाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button