पाकिस्तानी नहीं कराची बेकरी का है ये हिंदू कनेक्शन, जनता की गलतफहमी को किया दूर

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच में टेंशन अब और भी ज्यादा बढ़ गई है। 22 अप्रैल को पहलगाम में कायराना हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव का माहौल बना हुआ है। कल रात से पाकिस्तान की ओर हमले की कोशिश के बाद से युद्ध जैसे हालात बन रहे हैं।
युद्ध के इस माहौल के बीच में कराची बेकरी का नाम काफी तेजी से उछल रहा है। भारत पाक के बीच तनाव के बीच हैदराबाद के इस ब्रांड को देश के भीतर गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। कराची बेकरी नाम होने के कारण इसे पाकिस्तान से जोड़ा जा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कराची बेकरी का पाक कनेक्शन नहीं बल्कि हिंदू कनेक्शन हैं?
कैसे है हिंदू कनेक्शन
आपको बता दें कि कराची बेकरी की शुरूआत भारत को आजादी मिलने के बाद ही हुई थी। कराची बेकरी की सबसे पहली दुकान उस समय हैदराबाद के मोज्जम जाही मार्केट में खुली थी। आज इस बेकरी का सामान 20 से भी ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट होता है। इस कंपनी का सालाना रेवेन्यू 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है। साथ ही 1000 से ज्यादा लोगों को ये कंपनी रोजगार दे रही हैं।
बताया जाता है कि कराची बेकरी की असली कनेक्शन भारत पाकिस्तान बंटवारे से जुड़ी हुई है। इसकी शुरूआत खानचंद रामनानी के की थी, जो असल में एक सिंधी हिंदू थे। वो साल 1947 में बंटवारे के समय पाकिस्तान से भारत के हैदराबाद आ गए थे। उनका घर बंचवारे के पहले पाकिस्तान के कराची शहर में था। इसीलिए जब वे भारत आए तो कराची में बसे अपने घर को भूल नहीं पाए थे। यही कारण है कि भारत आने का बाद भी कराची की याद उनके मन में बस गई थी।
कराची बेकरी की ओस्मानिया बिस्किट
जब कराची बेकरी ने अपना बिजनेस शुरू किया, तो उनकी सबसे बड़ी पहचान उनके द्वारा बनायी जाने वाली ओस्मानिया बिस्किट के तौर पर की जान लगी। इस खास बिस्किट ने रातोंरात हैदराबाद के लोगों के बीच अपनी छाप छोड़ दी। वर्तमान समय में रामनानी परिवार की तीसरी पीढ़ी इस बिजनेस को संभाल रही हैं।
भारत पाक तनाव का हो रहा कंपनी पर असर
जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच में टेंशन का माहौल बनता है, कराची बेकरी नाम होने की वजह से इस कंपनी को लोगों की नफरत झेलना पड़ता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है कि कंपनी को इसका सामना करना पड़ा है। इसीलिए सावधानी बरतते हुए कंपनी ने अपने स्टोर पर इंडियन फ्लैग यानी तिरंगा लगा दिया है। साथ ही इसमें ये लिखा है कि कंपनी पूरी तरह से भारतीय है और साल 1953 से देश के लोगों की सेवा कर रही है।