पहले ऑस्ट्रेलिया, फिर अमेरिका… क्यों हिंदू मंदिरों को निशाना बना रहे खालिस्तानी?
अमेरिका में भी अब हिंदू मंदिर सुरक्षित नहीं हैं। विदेश में खालिस्तानी लगातार हिंदू मंदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं। खालिस्तानी समर्थकों का भारत के प्रति नफरत जगजाहिर है। ऐसे में वे बार-बार हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में एक और मामला सामने है। खालिस्तानियों ने यूएस के एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की और फिर भारत विरोधी नारे लिखे।
यह घटना संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया के नेवार्क की है। खालिस्तानी समर्थकों ने यहां के एक हिंदू मंदिर पर हमला किया। उन्होंने मंदिर की बाहरी दीवार क्षतिग्रस्त की और फिर भारत के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली। सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। नेवार्क पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। पुलिस इस मामले को हेट क्राइम मान रही है।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से खालिस्तानियों द्वारा बार-बार हिंदू मंदिरों पर किए जा रहे हमलों को लेकर भारत सरकार ने अपनी आपत्ति जताई थी। पिछले दिनों केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय ने इस मामले में अपनी आपत्ति जताई थी और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी।
गौरतलब है कि विदेशों में भारत के खिलाफ खालिस्तान की यह कोई पहली घटना नहीं है। उन्होंने यूएस से पहले ऑस्ट्रेलिया में भी हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की थी। इसी साल जनवरी महीने में खालिस्तानियों ने मेलबर्न में 3 मंदिरों को अपना निशाना बनाया था। उन्होंने अभी दो महीने पहले एक और मंदिर पर हमला किया था। हमले के साथ ये लोग भारत विरोधी नारे भी लिखते हैं।




