पर्यावास भवन के चौथे माले से कूदकर युवक ने दी जान…

रायपुर । नवा रायपुर स्थित पर्यावास भवन के चौथे माले से कूदकर एक युवक ने शुक्रवार सुबह आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही राखी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
राखी थाना प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की पहचान नरेश साहू के रूप में हुई है। वह सुपेला भिलाई का रहने वाला था। वह छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में वरिष्ठ सहायक लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत था। वह कुछ समय से पचपेड़ी नाका स्थित एक मकान में रह रहा था। बताया जा रहा है कि, रोज की तरह शुक्रवार को भी सभी कर्मचारी और अधिकारी काम पर गए थे।
ऑफिस काम करते-करते ही अचानक भवन के गेट के सामने एक युवक उपर से गिरा। गिरने की आवाज सुन कर्मचारी बाहर निकले और देखा कि, युवक के सिर से काफी खून बह रहा था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।