देश विदेश

दो युवक बाइक पर आए बोरे में बंद लड़की की लाश सड़क पर फेंककर भाग निकले

चंडीगढ़. लुधियाना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। लुधियाना के फिरोजपुर रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार दो युवक एक लड़की का शव बोरी में डालकर फेंक गए। दिनदहाड़े बेखौफ होकर दोनों बाइक पर बोरी में लाश लाए थे और सड़क किनारे फेंक रहे थे। वहां रेहड़ी लगाने वाले ने जब उनसे पूछा कि बोरी में क्या है तो वे बोले कि इस में खराब आम हैं। मृतका की पहचान की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना के फिरोजपुर रोड पर एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवक आए थे। उन्होंने बाइक पर एक बोरा लाद रखा था। आरती चौक पर उन्होंने बाइक रोकी और बोरे को वहां फेंकने लगे। वहां रेहड़ी वाले ने उनसे पूछा कि इसमें क्या है तो बोले कि खराब आम हैं इसलिए फेंक रहे हैं। रेहड़ी वाले ने वीडियो बना ली। उसे शक हुआ क्योंकि बोरे से तेज बदबू आ रही थी। जैसे ही उसने बोरे को खोला तो उसके होश उड़ गए क्योंकि इस में एक लड़की की लाश थी। उसने शोर मचा दिया तो लोग इकट्ठे हो गए और जब दोनों युवकों को पकड़ने लगे तो हाथापाई कर वे दोनों मौके से भाग गए। इस दौरान वे अपनी नीले रंग की बाइक वहीं छोड़ गए।

लोगों ने सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर थाना नंबर 8 की पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस मृतक युवकी की पहचान करने में लगी हुई है। फिलहाल पुलिस ने युवती के शव को सिविल अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है। पुलिस वीडियो और बाइक के नम्बर से आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

कुछ दिन पहले ही लुधियाना में एक व्यक्ति की हत्या कर उसकी लाश को नीले ड्रम में भरकर खाली प्लाट फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पहचान कर हत्या करने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया था। मनोज उर्फ राजू की हत्या उसके दोस्त ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर की थी। शव को कपड़े में लपेट कर रस्सी से बांध दिया। शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपियों ने एक नीला ड्रम खरीदा। इसके बाद शव को ड्रम में डाल कर ई-रिक्शा से खाली प्लाट में फेंक दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button