अन्य

पंजाब किंग्स की धमाकेदार जीत से बदला प्वाइंट्स टेबल का हाल, मुंबई को लगा करारा झटका

स्पोर्ट्स डेस्क: रविवार को आईपीएल 2025 में डबल हेडर मुकाबला खेला गया। जहां पहला मैच केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 1 रन से जीता, तो वहीं दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 37 रनों से जीता। पंजाब की इस जीत से उन्हें काफी फायदा हुआ, लेकिन मुंबई इंडियंस को करारा झटका लगा है।

आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स ने लंबी छलांग लगाई है। लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़े अंतर से हराने के बाद अब पंजाब किंग्स अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स के सात जीत में 15 अंक हैं। वहीं, एलएसजी 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। ऐसे में अब प्लेऑफ की दौड़ और भी दिलचस्प हो गई है।
बाकी टीमों का हाल

वहीं, अन्य टीमों पर नजर डालें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16 अंक के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स 15 अंकों के साथ है। तीसरे पर मुंबई इंडियंस है, जिसके 14 अंक है। 14 ही अंकों के साथ चौथे स्थान पर गुजरात टाइटंस है। दिल्ली कैपिटल्स 10 मैचों में 12 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। वहीं, कोलकाता भी रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को हराकर छठे नंबर पर है।
आईपीएल 2025 की अंक तालिका
रैंक टीम मैच जीत हार परिणाम नहीं अंक नेट रन रेट (NRR)
1 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 8 3 0 16 +0.482
2 पंजाब किंग्स 11 7 3 1 15 +0.376
3 मुंबई इंडियंस 11 7 4 0 14 +1.274
4 गुजरात टाइटंस 10 7 3 0 14 +0.867
5 दिल्ली कैपिटल्स 10 6 4 0 12 +0.362
6 कोलकाता नाइट राइडर्स 11 5 5 1 11 +0.249
7 लखनऊ सुपर जायंट्स 11 5 6 0 10 -0.469
8 राजस्थान रॉयल्स 12 3 9 0 6 -0.718
9 सनराइजर्स हैदराबाद 10 3 7 0 6 -1.192
10 चेन्नई सुपर किंग्स 11 2 9 0 4 -1.117
क्या लखनऊ प्लेऑफ में पहुंचेगी?

अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या लखनऊ सुपर जायंट्स के पास अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका बचा है? तो इसका जवाब है हां…लखनऊ अभी भी प्लेऑफ तक पहुंच सकती है।
करनी होगी ये दुआ

दिल्ली और कोलकाता के पास लखनऊ से ज्यादा अंक हैं और दिल्ली ने एक मैच कम खेला है। वहीं, टॉप चार में शामिल टीमें भी काफी दमदार खेल दिखा रही हैं। ऐसे में अगर लखनऊ को अब जीतना है तो उसे अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे। जिसके बाद उसके 16 अंक हो जाएंगे। लेकिन, इसमें ट्विस्ट ये है कि लखनऊ को ये दुआ भी करनी होगी कि टॉप चार टीमों में से कम से कम दो के मैचों का नतीजा उसके पक्ष में हो।

हालांकि, आरसीबी, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस जिस तरह से खेल रही हैं, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि लखनऊ का अब प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल है। लेकिन, इस बात से कोई अनजान नहीं है कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है। इसलिए कुछ नहीं कहा जा सकता कि कौन सी टीम बाजी पलटकर आगे निकल जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button