नो वर्कलोड मैनेजमेंट- DSP सिराज ऑन ड्यूटी, चौथे के बाद अब पांचवे टेस्ट की तैयारी

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक टेस्ट सीरीज के कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब तक सीरीज में इंग्लिश टीम ने कुल 2 मुकाबले जीते हैं। वहीं, भारतीय टीम एक मुकाबला अपने नाम कर पाई है। वहीं, चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों का दृण संकल्प देखने को मिला। इन सब के बाद अब सीरीज आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से ओवल में खेला जाना है।
सीरीज में कहीं न कहीं टीम इंडिया के लिए उसकी तेज गेंदबाजी थोड़ा परेशानी का कारण रहा है। इस दौरान जिस शब्द की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर है। जसप्रीत बुमराह के बारे में सीरीज से पहले ही कह दिया गया था कि वो वर्कलोड मैनेजमेंज के कारण सीरीज में सिर्फ तीन मुकाबले खेल पाएंगे। वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के दूसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए इस शब्द का कोई महत्व नहीं है।
मोहम्मद सिराज ने अब तक इंग्लैंड सीरीज के लगातार चार मुकाबलों में टीम इंडिया के खेला है। इस दौरान उनके बारे में कभी वर्कलोड मैनेजमेंट जैसे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया। ऐसा भी नहीं है कि वो सीरीज में कभी थके दिखें। वो इंग्लैंड के खिलाफ लगातार गेंदबाजी करते हुए दिखाई देते हैं। सीरीज में गेंदबाजी के अलावा मोहम्मद सिराज अपनी आक्रमकता के लिए काफी चर्चा में रहे। अब फैंस को ओवल में सिराज से उनके इसी हाव-भाव और प्रदर्शन की उम्मीद है।
अगर मोहम्मद सिराज की बात करें, तो उन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में चार टेस्ट मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं। यह प्रदर्शन उनका ये प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ है। इस दौरान सिराज का औसत 39.71 रहा, जो उनके निरंतर प्रयास को दर्शाता है। इसके साथ ही उनकी गेंदबाजी की इकॉनमी 4.00 प्रति ओवर रही, जो उनके नियंत्रण और अनुशासन को दिखाती है।
मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के लिए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक सीरीज में कुल 834 गेंद फेंकी हैं। इसके बाद बुमराह ने टीम इंडिया के लिए 718 गेंद फेंकी हैं।