जिला शिक्षा अधिकारी ने लिया विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की समीक्षा बैठक

नारायणपुर । जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज जिले के समस्त बीईओ, बीआरसी, डीपीओ एवं समस्त संकुल समन्वयको नारायणपुर व ओरछा की समीक्षा बैठक जिला पंचायत नारायणपुर की सभा कक्ष में हुई।
उक्त बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा द्वारा जिला खनिज न्यास निधि मद से स्वीकृत कार्य नवीन भवन, अतिरिक्त कक्ष, शौचालय मरम्मत की कार्यों की समीक्षा कर 2 दिवस के भीतर निर्माण एजेसी से सम्पर्क कर जानकारी बीईओ कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये। एमडीएम अंतर्गत स्कूलों में किचन गार्डन एवं न्योता भोजन का कैलेंडर तैयार कर स्कुल खुलने के दिन बच्चों को न्योता भोजन दिये जाने के लिए निर्देश दिये गये। शतप्रतिशत बच्चों को गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक वितरण करने तथा गॉवों में सर्वे कर शालाओं में प्रवेश दिलाने हेतु निर्देश दिये गये। नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत उल्लास की जानकारी समय -सीमा में पूर्ण कर ऑनलाइन प्रविष्टि करने तथा बहेबीववस से शिक्षकों की प्रविष्टि तत्काल पूर्ण करने निर्देश गए।