खेल जगतदेश विदेश

नैट सीवर-ब्रंट ने रचा इतिहास, द हंड्रेड में 1000 रन बनाने वाली पहली क्रिकेटर बनीं

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज नैट सीवर-ब्रंट ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। अब वो इस टूर्नामेंट में 1 हजार रन बनाने वाली पहली क्रिकेटर बन चुकी हैं। ट्रेंट रॉकेट्स की इस सुपरस्टार ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से नया रिकॉर्ड बनाया, जिसने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है।

नैट सीवर ने रचा इतिहास

नैट सीवर-ब्रंट ने ये रिकॉर्ड 8 अगस्त को बर्मिंघम के एजबेस्टन में बर्मिंघम फीनिक्स के खिलाफ रॉकेट्स के मुकाबले में बनाया। इस दौरान उन्होंने कुल 30वीं पारी में अपने 1000 रन पूरे कर दिए। इसके साथ ही वो द हंड्रेड वुमेंस में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गई हैं।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डैनी वॉट का नाम शामिल हैं। डैनी ने 35 मैचों में 939 रन बनाए हैं। अगर बात करें लौरा वोल्वार्ड्स की तो वो लिस्ट में 871 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने ये रन 28 मैचों में बनाए हैं। वहीं, चौथे नंबर पर 852 रनों के साथ सोफिया डंकली और पांचवे स्ठान पर 767 रन के साथ टैमी ब्यूमोंट का नाम शुमार है।

द हंड्रेड विमेन में वो पांच बल्लेबाज जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हो

  • नैट सीवर ब्रंट- 30 मैच- 1031 रन
  • डैनी वॉट- 35 मैच- 939 रन
  • लॉरा वोल्वार्ड्स- 28 मैच- 871 रन
  • सोफिया डंकली- 33 मैच- 852 रन
  • टैमी ब्यूमोंट- 29 मैच- 767 रन

इस मुकाबले में बर्मिंघम फीनिक्स ने ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। वहीं, सीवर-ब्रंट की अर्धशतकीय पारी भी बेकार चली गई। सीवर-ब्रंट ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 64 रन बनाए। उनकी इस पारी के बावजूद रॉकेट्स को बर्मिंघम फीनिक्स के हाथों 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए फीनिक्स ने 100 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उसने पांच विकेट खोकर 148 रन बनाए। फीनिक्स के लिए एम्मा लैम्ब ने 32 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। रॉकेट्स के लिए ब्रोयोनी स्मिथ ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 19 गेंदों पर 29 रन बनाए। दूसरी तरफ ब्रंट ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इसके बावजूद ट्रेंट रॉकेट्स 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी। फीनिस्क ने हन्ना बेकर और एमिली ने ठीकठाक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इन दोनों गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button