छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

नेपाल में कोरबा का नाम रोशन किया युवा नर्तक केतन ने

कोरबा । लर्निंग रीयलम इंटरनेशनल फाउंडेशन एजुकेशन ट्रस्ट व क्लासिक क्लचर सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित क्लासिक इंटरनेशनल क्लासिकल डांस फेस्टिवल एंड अवार्ड सेरेमनी 2024 काठमांडू नेपाल में संपन्न हुआ। जिसमें भाजपा किसान मोर्चा कोरबा के जिलाध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा चुलेश्वर राठौर व माधुरी सिंह राठौर के सुपुत्र केतन सिंह राठौर को कत्थक नृत्य में शानदार प्रदर्शन किया।

केतन को क्लासिक अंतरराष्ट्रीय युवा नर्तक सम्मान से नारायण काजी श्रेष्ठ उप-प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री नेपाल सरकार, महान श्याल्पा रिनपोछे बौद्ध धर्म गुरु (तिब्बतन लामा), डा प्रो. नीता गहरवार कुलसचिव इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ भारत ने सम्मानित किया है। केतन सिंह राठौर कोरबा जिले हरदीबाजार छिंदपुर निवासी है तथा वर्तमान में बैचलर आफ परफार्मिंग आर्ट्स तृतीय वर्ष इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में अध्यनरत हैं। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर से बैचलर आफ टेक्नोलाजी करने के पश्चात कत्थक नृत्य के क्षेत्र में कदम रखा और वे निरंतर ग्राम व जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ व अन्य प्रांत के साथ-साथ विदेश में भी विभिन्न आयोजनों में अपना नित्य प्रदर्शन किया है।

इस वर्ष फरवरी माह में आयोजित खजुराहो महोत्सव में कत्थक वर्ल्ड रिका र्ड में प्रतिभागी बनने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ था। नेपाल की धरती पर इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में विशेष रूप से शिवराज पंत फाउंडर एंड चेयरमैन एलआरआइ एजुकेशन ट्रस्ट काठमांडू नेपाल, स्वजन रघुवंशी फाउंडर क्लासिक कल्चर सेंटर काठमांडू नेपाल, असिस्टेंट प्रोफेसर डा. शिवाली सिंह बैस, असिस्टेंट प्रोफेसर डा. शेख मेदिनी होम्बल इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ भारत आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button