देश विदेश
नीमच, मंदसौर और सिवनी में चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण आज करेंगे मोदी

भोपाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिन में मध्यप्रदेश के नीमच, मंदसौर और सिवनी में चिकित्सा महाविद्यालयों का वर्चुअली माध्यम से लोकार्पण करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रदेश के 81 लाख किसानों के खातों में 1624 करोड़ रुपये की धनराशि भी अंतरित करेंगे और 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र वितरण करेंगे।
सूत्रों के अनुसार श्री मोदी वर्चुअली तरीके से कार्यक्रम में जुड़ेंगे और संबंधित जिलों में आयोजन के लिए तैयारियां पूरी हो गयी हैं। इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम लोग मौजूद रहेंगे।