लगातार 5 दिनों तक रहेगी बैंकों की छुट्टी,

बस कुछ ही दिनों में ये साल 2023 भी खत्म हो जाएगा और हम सभी नए साल 2024 का स्वागत करने के लिए तैयार होंगे। हालांकि, इससे पहले कुछ कामों को निपटा लिया जाए तो सही रहेगा। बैंक से जुड़ा अगर कोई काम आप भी निपटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ ही घंटे हैं। आगामी दिनों में बैंक लगातार 5 दिनों के लिए बंद होने वाला है। अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टियां भी अलग-अलग दिन पड़ रही हैं। आपके शहर में किस दिन बैंक बंद रहेगा और किस दिन नहीं? आइए इसके बारे में जानते हैं।
दिसंबर के आखिरी दिनों से 5 दिन पहले लगातार बैंक बंद होने वाले हैं। इनमें शनिवार, रविवार और क्रिसमस ईव (Christmas Eve) शामिल है। 23 दिसंबर से 27 दिसंबर 2023 तक बैंकों की छुट्टी रहेगी, लेकिन इन दिनों में होने वाली छुट्टियां सभी राज्यों में अलग-अलग हैं।
कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक?
23 दिसंबर 2023- चौथा शनिवार होने के कारण देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे।
24 दिसंबर 2023- रविवार को सभी बैंकों की छुट्टी होगी।
25 दिसंबर 2023- क्रिसमस के अवसर पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।
26 दिसंबर 2023- क्रिसमस के सेलिब्रेशन के कारण आइजोल, कोहिमा और शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे।
27 दिसंबर 2023- क्रिसमस और यू किआंग नांगबाह (U Kiang Nangbah) के अवसर पर आइजोल और शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे।
देशभर में बैंक बंद होने की बात करें तो लगातार 3 दिनों तक बैंकों की छुट्टी है। जबकि, कुछ राज्यों में बैंक लगातार 5 दिन बंद होंगे। बता दें कि 30 दिसंबर को भी बैंकों की छुट्टी कुछ राज्यों में रहेगी। 31 दिसंबर को रविवार है और देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।