नहीं थी कपिल देव की बैटिंग की ऑरिजनल फुटेज, मेकर्स ने 83 की शूटिंग में दिखाई यह चालाकी

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 83 को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। भारत द्वारा जीते गए पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप की कहानी सुनाती इस फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव का किरदार निभाया था। फिल्म क्योंकि सत्य घटनाओं पर आधारित थी, ऐसे में निर्देशक कबीर के सामने बड़ी चुनौती यह थी कि वह उन सीन्स को कैसे दिखाया जाए जिनकी ना तो कोई वीडियो फुटेज उपलब्ध है और ना ही किसी तरह की कमेंट्री मौजूद है। कुछ ऐसे ही सीन थे भारतीय टीम की बैटिंग के दौरान कपिल देव की बल्लेबाजी के।
कपिल देव की उस लीजेंडरी इनिंग्स का कोई भी रेफरेंस नहीं होने के बावजूद निर्देशक कबीर खान ने उसे अपनी फिल्म में कैसे दिखाया? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया, “कपिल देन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था और उसकी एक सेकेंड की फुटेज भी कहीं उपलब्ध नहीं है। मैंने इसके बारे में कपिल देव से बात की तो उन्होंने कहा- यार मैं तो ट्रांस में था, मुझे क्या याद। अब चुनौती यह थी कि मैं उस सीन को कैसे रीक्रिएट करूं। मैंने कहा कि क्या आप उन लोगों को इनवाइट कर सकते हैं जो वो मैच देखने आए थे।”
उन लोगों को बुलाया गया जो उस वक्त कपिल देव की बल्लेबाजी देखने के लिए उस वक्त ग्राउंड पर मौजूद थे। कबीर खान ने बताया, “एक शख्स आया और उसने कहा- कपिल देव ने मेरी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया था। अब मुझे उन्हें छक्के मारते हुए दिखाने की जरूघरत नहीं थी। मुझे बस लोगों को दिखाने की जरूरत थी जो उन छक्कों-चौकों पर अपना रिएक्शन दे रहे थे। कोई कह रहा है कि वो पागल आदमी हमारी गाड़ियों के शीशे तोड़ रहा है। इस तरह कबीर खान ने उस दिन ग्राउंड पर जो हुआ उसको बिना किसी विवाद में पड़े सही चीजें पर्दे पर दिखाईं।
बता दें कि फिल्म 83 को IMDb पर 7.5 रेटिंग मिली थी और 225 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 193 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इस फिल्म को साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा – द राइज’ और स्पाइडर मैन के साथ मुकाबला करना था जिसकी वजह से कमाई का ग्राफ उतना ऊपर नहीं गया जिसकी उम्मीद की जा रही थी, लेकिन क्रिटिक्स ने फिल्म को सराहा और जनता ने भी इसे खूब प्यार दिया। लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर करीब 22 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था।