छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

नक्सलियों ने भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता सरपंच व उपसरपंच को नामजद धमकी का लगाया बैनर-पोस्टर

जगदलपुर। नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी के द्वारा बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा इलाके में नक्सलियों बैनर-पोस्टर लगाकर सरपंच कमलू करतम और परापुर के उपसरपंच ओमप्रकाश ठाकुर दोनो भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता भी हैं, जिसे अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। लगाये गये बैनर-पोस्टर में नक्सलियों ने धर्मांतरण के नाम पर आदिवासियों को आपस में लड़ाने का आरोप लगाया गया है। बैनर पोस्टर में कस्तूरपाल के सरपंच कमलू करतम और परापुर के उपसरपंच ओमप्रकाश ठाकुर को नामजद घमकी देते हुए नक्सलियों ने मसीही समाज के लोगों को परेशान करने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। लोहंडीगुड़ा इलाके में नक्सली बैनर लगने से लोगों में दहशत व्याप्त है। नक्सली बैनर-पोस्टर लगाये जाने की सूचना पर पुलिस ने मौके से सभी बैनर-पोस्टर को जब्त कर लिया है।

उल्लेखनिय है कि इससे पूर्व नक्सली आदिवासियों के धर्मांतरण मामले में नामजद पास्टरों को आदिवासियों के धर्मांतरण पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे, लेकिन अब मसीही समाज के लोगों का समर्थन कर कहीं न कहीं धर्मांतरण का समर्थन कर रहे हैं। जब कि विगत दो वर्षों से संपूर्ण बस्तर संभाग में आदिवासियों ने धर्मांतरण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए धर्मांतरित आदिवासियों के किसी भी परिजन की मौत हो जाने पर उसे गांव में तब तक दफन करने नही दिया जाता है, जब तक धर्मांतरित परिवार वापस अपने मूल आदिवासी धर्म में शामिल नही हो जाता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button