टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहेगा ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज? सामने आया बड़ा बयान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में हार के बाद इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीनों के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान वेस्टइंडीज टीम को 159 रन के अंतर से बड़ी हार प्रदान की। इस जीत का ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज ने कुछ अलग अंदाज में जश्न मनाया।
वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी नाथन लियोन ने विजय गीत गाया था। गौरतलब है कि वो इस गीत को पिछले 10 सालों से गाते आ रहे हैं। वेस्टइंडीज को हराने के बाद उन्होंने इसकी जिम्मेदारी एलेक्स कैरी को सौंपी। ऐसे में कई लोगों का मानना था कि नाथन लियोन टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं। इसके बाद उन्होंने अपने संन्यास की खबरों पर बात की।
रिटायरमेंट पर क्या बोले नाथन लियोन?
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस में खेला गया। इस मुकाबले में जीत के साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज में 1-0 के साथ बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत के बाद सीनियर खिलाड़ी नाथन लियोन काफी खुश नजर आए। इस जीत पर उनके द्वारा गाए जाने वाला गीत एलेक्स कैरी ने गाया।
कैरेबियाई टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के बाद नाथन लियोन ने कहा कि “सबसे पहले तो मैं टीम का नेतृत्व करने के लिए बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं, लेकिन 12 सालों तक विजय गीत गाना मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि मैं संन्यास ले रहा हूं।”
पहले टेस्ट मुकाबले में जोश हेजलवुड ने पांच विकेट विकेट अपने नाम किए। ये ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में पहली जीत थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को तीन दिनों के अंदर ही जीत लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद नई शुरुआत की।