नए साल से पहले इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, डीए में 4% की बढ़ोतरी

नई दिल्ली: नए साल 2024 से पहले पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी दी है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते यानी डीए (DA) में वृद्धि का ऐलान किया है. इसके तहत राज्य के सरकारी कर्मियों की सैलरी बढ़ने वाली है. यह वृद्धि 1 दिसंबर से लागू होगी.
पंजाब राज्य मंत्रालय संबद्ध सेवा यूनियन (पीएसएमएसयू) के अध्यक्ष अमरीक सिंह ने कहा कि 7th Pay Commission के तहत बढ़ोतरी के बाद डीए बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा. पीएसएमएसयू के प्रतिनिधियों के साथ यहां एक बैठक के बाद इस संबंध में निर्णय लिया गया. इस दौरान भगवंत मान ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर चर्चा की.
इस बैठक के बाद पीएसएमएसयू अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि बाकी आठ फीसदी डीए भी जल्द दिया जाएगा.सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा है, ”आज पंजाब राज्य मंत्रालय संबद्ध सेवा सेवा यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनके मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. यह बताते हुए खुशी है कि हम कर्मचारियों को नए साल का तोहफा देने जा रहे हैं डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जो एक दिसंबर 2023 से प्रभावी होगी.”
बता दें कि पंजाब के सरकारी कर्मचारी (Government employees) पुरानी पेंशन योजना या ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) लागू करने, लंबित 12 प्रतिशत डीए जारी करने और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग कर रहे थे. पीएसएमएसयू ने रविवार को अपनी एक महीने से अधिक लंबी हड़ताल को निलंबित कर दिया था, जो आठ नवंबर से शुरू हुई थी. उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ बैठक से पहले अपनी हड़ताल स्थगित कर दी .