नए अध्यक्ष के अटकलों पर दीपक बैज ने क्या कहा…? निकाय में टिकट तो बड़े नेताओं और विधायकों के…

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अंतर्कलह की स्थिति है क्योंकि छोटे से लेकर बड़े नेताओं के बयान इन दिनों चर्चा में हैं. टिकट वितरण से लेकर कांग्रेस में वापसी को लेकर घमासान मचा हुआ है. विधानसभा से लेकर लोकसभा और उपचुनाव से लेकर निकाय में हुई हार के बाद पार्टी में बवाल की स्थिति है. इन सबके बीच में यह चर्चा भी तेज है कि दीपक बैज को हटाकर नए अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी.
बदलाव के अटकलों को हवा तब से और मिलने लगी जब से भूपेश बघेल को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया. ऐसे में उड़ती ही सही यह खबर भी तेजी से आई कि पार्टी का कमान पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को सौंप दिया जाएगा. सिंहदेव का नाम सामने आते ही लोग इसे डॉ. चरण दास महंत की ओर से दिए गए बयान से जोड़कर देखने लगे.
कांग्रेस में जो कुछ भी इन दिनों चल रहा है, उसे सब अपने-अपने हिसाब से तोड़कर- जोड़कर देख रहे हैं, लेकिन खुद दीपक बैज इसे कैसे देख रहे हैं? इस सवाल पर बैज की पहली प्रतिक्रिया आ गई है.