धधक रहा अमेरिका का लॉस एंजिल्स, ट्रंप ने उतारे नेशनल गार्ड…

लॉस एजिल्सः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अप्रावसन नीति ने कैलिफोर्निया में हाहाकार मचा दिया है। छापेमारी और डिटेंशन सेंटर के खिलाफ कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन ने कुछ ही घंटे में दंगे का रूप ले लिया। स्थानीय पुलिस प्रदर्शन रोकने में असफल रही, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कैलिफोर्निया के गवर्नर और मेयर की अलोचना के बाद नेशनल गार्ड को मैदान में उतार दिया।
ट्रंप के आदेशानुसार नेशनल गार्ड रविवार (स्थानीय समयानुसार) को लॉस एजिल्स शहर पहुंचे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नेशनल गार्ड के खिलाफ नारेबाजी की। गार्ड्स ने संघीय परिसर की तरफ बढ़ रही प्रदर्शनकारियों की भीड़ के खिलाफ आंसू गैस व रबर बुलेट का उपयोग किया। यह टकराव लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन में मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर के सामने हुआ। इस दौरान मौके पर नेशनल गार्ड के अलावा अन्य कानून के प्रवर्तन अधिकारी भी मौजूद रहे।
300 नेशनल गार्ड उतारे गए
जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर 300 नेशनल गार्ड उतारे गए हैं। यह गार्ड प्रदर्शन के दौरान हिंसा रोकने स्थानीय प्रशासन के नाकाम होने के बाद संघीय सरकार ने फैसला लिया है। बता दें कि इससे पहले ट्रंप की आप्रवासन नीति के तहत अधिकारियों ने कई इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान 100 से भी अधिक अप्रवासियों को गिरफ्तार कर डिटेंशन सेंटर में बंद किया। वहीं सोशल मीडिया लॉस एंजिल्स से प्रदर्शनकारियों का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बेकाबू प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है। एक प्रदर्शनकारी कार की छत पर खड़ा होकर प्रदर्शन कर रहा है।
कैलिफोर्निया में अप्रावासन विभाग की छापेमारी मारी के बाद दो जगह बीते दो दिन से दो अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन चल रहे हैं। दोनों जगहों पर हिंसा भड़क चुकी है। इन प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग कर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया है। वहीं हिंसा को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने नाराजगी जताई और कैलिफोर्निया के गवर्नर और मेयर को स्थिति बेकाबू होने का जिम्मेदार ठहराते हुए आलोचना की। इसके बाद उन्होंने 2000 नेशनल गार्ड की तैनाती का आदेश दिया है।
ट्रंप के इस फैसले का लॉस एंजेलिस की मेयर कैरन बास और कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजकम ने ट्रंप की अप्रावसन नीति के साथ नेशनल गार्ड भेजने के फैसले की आलोचना की। उन्होंने ट्रंप की अप्रावसन नीति से अराजकता फैल रही है। लोग डरे हुए हैं।