दिल्ली में भाजपा सरकार ने हेल्थ पर खींच दी अरविंद केजरीवाल से दोगुनी बड़ी ‘रेखा’, क्या ऐलान

नई दिल्ली. दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती मिलने जा रही है। केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार ने गुरुवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत दिल्ली में 1,139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे। अरविंद केजरीवाल की पूर्व सरकार ने दिल्ली में करीब 550 मोहल्ला क्लीनिक खोले थे। इस लिहाज से देखें तो भाजपा सरकार ने एक ‘बड़ी रेखा’ खींच दी है।
यह ऐतिहासिक समझौता विज्ञान भवन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मौजूदगी में हुआ। यह समझौता प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत हुआ है। योजना का उद्देश्य देश के हर कोने में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और भविष्य में किसी भी स्वास्थ्य आपदा से निपटने के लिए ढांचा खड़ा करना है।
दिल्ली में इस योजना के तहत केवल आरोग्य मंदिर ही नहीं, बल्कि 11 एकीकृत जन स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं और 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉक भी स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार ने 1,749 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नड्डा ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। यह गरीबों के लिए वरदान है। योजना का अब तक 8.19 करोड़ लोग लाभ ले चुके हैं।




