देश विदेश
दिल्ली चुनाव में केजरीवाल का आरक्षण दांव, पीएम मोदी को लेटर भी लिखा

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले आरक्षण कार्ड खेल दिया है। उन्होंने जाट समुदाय को साधते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के जाटों से चार बार ओबीसी लिस्ट में जोड़ने का वादा किया, लेकिन इसे पूरा नहीं किया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार की संस्थाओं में राजस्थान के जाटों को आरक्षण मिलता है, लेकिन दिल्ली के निवासियों को नहीं। उन्होंने सरकार बनने पर जाटों के आरक्षण के लिए संघर्ष करने का वादा भी किया।