जमीन के लालच में कलयुगी बेटों ने दोस्तों के साथ मिलकर की पिता की हत्या

रायपुर. छत्तीसगढ़ के कुरूद में दो बेटों ने अपने पिता की दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी है। वहीं हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसे सामान्य मृत्यु बताने का प्रयास किया है। बताया जा रहा है कि बेटों ने पिता के शव को दफन भी कर दिया है। वही इस मामले का खुलासा होने के बाद पिता के शव को कब्र से बाहर निकल गया और जांच के बाद बेटे और उनके साथियों की गिरफ्तारी कर ली गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवानी कला गांव का बताया जा रहा है। इस पूरे मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस में डॉक्टरों की मदद से शव को कब्र से बाहर निकाला है। वही शव की सारी हड्डियां इकट्ठी की गई है। पुलिस ने कलयुगी बेटों और उनके सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 27 मई 2024 को आवेदक भागीरथी पटेल और दीनानाथ देवांगन ने अलग-अलग थाने में लिखित आवेदन पेश किया था। जिसमें यह कहा गया था कि पैसों की लालच में 6 मार्च की दरमियां रात को पिता की हत्या कर साक्ष्य छुपा कर पिता को सामान्य मृत्यु बताने के बाद उसे दफना कर दिया गया।
यह पूरा मामला जमीन से जुड़ा हुआ होने के वजह से पुलिस ने इसे गंभीरता से लेने के बाद जांच पड़ताल की। जिसमें पता चला कि यह पूरा खेल जमीन को लेकर षड्यंत्र करते हुए इसमें एक व्यक्ति की हत्या की गई है। वही जमीन पाने के उद्देश्य से मृतक पंचराम का सामान्य मृत्यु होना बताकर सबको सामाजिक रीति रिवाज के साथ दाह संस्कार किया गया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201, 120 बी के तहत मामला कायम कर विवेचना कर रही है।
इस पूरे मामले को लेकर एएसपी अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरूद पुलिस ने आसपास के लोगों से इस पूरे मामले में पूछताछ की एवं मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही पूनम चंद्र पटेल, सुदामा देवांगन, मिथिलेश देवांगन और हरीश कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनसे पूछताछ में यह पता चला कि उन्होंने षड्यंत्र करते हुए इस हत्या की घटना को अंजाम दिया है। इस पूरे मामले में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।