खेल जगत

आर्मंड डुप्लांटिस ने 12वीं बार पोल वॉल्ट का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा, स्टॉकहोम में रचा इतिहास

स्टॉकहोम । स्वीडन के आर्मंड डुप्लांटिस ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए पोल वॉल्ट का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रविवार को डायमंड लीग प्रतियोगिता के दौरान डुप्लांटिस ने 6.28 मीटर की ऊंचाई पार करते हुए 12वीं बार नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया।

अमेरिका में जन्मे इस दो बार के ओलंपिक चैंपियन ने फरवरी में बनाए अपने ही रिकॉर्ड को एक सेंटीमीटर से बेहतर किया। स्टॉकहोम के ऐतिहासिक ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने पहले ही प्रयास में यह कारनामा कर दिखाया। शानदार मौसम और घरेलू दर्शकों का उत्साह उनके प्रदर्शन को और ऊंचाई देने वाला साबित हुआ।

डुप्लांटिस ने प्रतियोगिता से पहले ही वादा किया था कि वे रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करेंगे। उनके नाम की उद्घोषणा होते ही पूरा स्टेडियम तालियों और जोश से गूंज उठा। दर्शकों का उत्साह उनके हर प्रयास में झलकता रहा, और डुप्लांटिस ने भी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

ऑस्ट्रेलिया के कर्टिस मार्शल ने उन्हें चुनौती देने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वे अधिकतम 5.90 मीटर की ऊंचाई तक ही पहुंच पाए। छह मीटर की बाधा पार करने में वे तीन बार असफल रहे, जिससे मैदान डुप्लांटिस के लिए खुल गया।

जब बार को 6.28 मीटर पर रखा गया, तो डुप्लांटिस ने अपने पहले प्रयास में ही उसे पार करते हुए स्टेडियम में खुशी की लहर दौड़ा दी। 25 वर्षीय डुप्लांटिस ने अपने रन-अप में ताकत झोंकी, पोल को जमाया और हवा में उड़ते हुए इतिहास रच दिया। लैंडिंग के बाद उन्होंने अपनी जर्सी उतारकर जीत का जश्न मनाया और अपने साथी व परिवार के साथ इस ऐतिहासिक पल को साझा किया।

महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में भी दिखा धमाल
वहीं महिलाओं की 400 मीटर हर्डल्स में डच एथलीट फेम्के बोल ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अंतिम 100 मीटर में जबरदस्त तेजी दिखाते हुए 52.11 सेकंड के सीजन-बेस्ट समय में रेस जीती। अमेरिका की दलिलाह मुहम्मद 0.8 सेकंड पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहीं।

स्टॉकहोम में दर्शकों को दो जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिले, जिसमें डुप्लांटिस का नया विश्व रिकॉर्ड सबसे खास रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button