1 जुलाई को गोल्ड रेट में आया उछाल, चांदी की चमक अब भी बरकरार

जुलाई महीने के शुरु होते ही आम जनता को एक बड़ा झटका लगा है। महीने के पहले ही दिन सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने के लिए मिला हैं। मंगलवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत में 996 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है, जिसके साथ अब सोना 96882 रुपये पर ओपन हुआ है।
अगर चांदी की कीमतों की बात की जाए, तो आज इसके भी भाव बढ़ गए हैं। आज सिल्वर रेट में 415 रुपये की तेजी दर्ज की गई है। इस उछाल के बाद सिल्वर रेट 105925 रुपये प्रति किलो हो गया है। जीएसटी के साथ गोल्ड का रेट फिलहाल 100000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे गया हैं। जहां एक ओर जीएसटी के साथ 24 कैरेट गोल्ड 99788 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है, तो वहीं सिल्वर 109102 रुपये किलो पर बिक रहा है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए के रेट्स की बात की जाए, तो 23 कैरेट गोल्ड भी 992 रुपये उछलकर 96494 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से ओपन हुआ है। साथ ही 22 कैरेट गोल्ड का हाजिर रेट 912 रुपये बढ़कर 88744 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए के द्वारा फ्रेश आंकड़े जारी किए गए हैं। इसमें किसी भी प्रकार का कोई जीएसटी नहीं लगा है। हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि आपके शहर के अनुसार इसमें 1000-2000 रुपये के बीच का अंतर जरूर हो सकता हैं। आपको बता दें कि आईबीजेए के द्वारा दिन में 2 बार गोल्ड और सिल्वर रेट जारी किया जाता है।
सर्राफा बाजार की बात की जाए, तो इस साल गोल्ड रेट में लगभग 20142 रुपये और सिल्वर रेट में 19908 रुपये का उछाल आया है। 31 दिसंबर 2024 को गोल्ड रेट 76045 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से ओपन था और सिल्वर रेट 85680 रुपये प्रति किलो के दाम पर ओपन हुआ था।