अन्य
तुमगांव ओवरब्रिज ढलान पर विकलांग को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

महासमुंद। बुधवार की सुबह तमिलनाडु का टैंकर ट्रक बागबाहरा की ओर से रायपुर की तरफ जा रहा था। तभी महासमुंद तुमगांव ओवरब्रिज ढलान पर, बैंक ऑफ इंडिया के पास, एक विकलांग अपनी चार पहिया स्कूटी से सब्जी बाजार की ओर प्रवेश कर रहा था। अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ और जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तत्काल ट्रैफिक क्लियर कराया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक पोपट सब्जी मार्केट का रिश्तेदार था। हादसे की खबर से परिजनों और स्थानीय व्यापारियों में शोक का माहौल है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्यवाही जारी है।




