तीन चरणों में होंगे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव का प्रचार थमने के साथ ही त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। तीन चरणों में होने वाले चुनाव के तहत प्रदेश के 433 जिला और 2973 जनपद सदस्यों के साथ ही 11671 सरपंच पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। सबसे खास बात यह है
इन प्रत्याशियों को ग्रामीण परिवेश के मुताबिक ही दो पत्ती, छाता, गाड़ी, हल जैसे चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। बताया गया है कि तीन चरणों में इसके लिए मतदान किए जाएंगे। इनमें 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई है। इस दौरान मतगणना 18, 21 और 24 फरवरी को की जाएगी।
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में सबसे खास बात यह है कि यह दलीय आधार पर नहीं कराए जाते। भले ही जिला पंचायतों के लिए राजनीतिक दल अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा करती है लेकिन इसमें चुनाव चिन्ह आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड के मुताबिक ही प्रदान किए जाते हैं। नाम वापसी के बाद जिला, जनपद के साथ ही सरपंच और पंच प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। इनमें कई ऐसे चुनाव चिन्ह भी होते हैं जो लोगों को काफी आकर्षित करते हैं तो कई लोगों को चौकाते भी हैं।