तिलक वर्मा के शतक से दक्षिण अफ्रीका के उड़े परखच्चे, तीसरे टी20 में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत
टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे टी 20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हराने का काम किया है। साथ ही सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। मुकाबले की बात करें तो सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए इस टी 20 मैच के तहत दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए।
टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 56 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 107 रन की पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 18 और रमनदीप सिंह ने 15 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए एंडिले सिमलेन और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए हैं, जबकि मॉर्को यानेसन ने 1 एक विकेट झटका।
इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बना्ए। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने 17 गेंदों में 4 चौके और पांच छक्कों की मदद से 54 रन की पारी खेली। हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 41 रन बनाए।
कप्तान एडेन मार्कराम ने 18 गेंदों में 29 और रीजा हैंड्रिक्स ने 13 गेंदों में 21 रन की पारी खेली। भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए ने लिए।वहीं वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट झटके। साथ ही हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए।