देश विदेश

उपचुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान, खानपान में थूकने, मिलावट करने वालों प…

चुनाव आयोग आज महाराष्‍ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। इसके साथ ही यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख भी घोषित हो सकती हैं। चुनाव आयोग ने आज शाम साढ़े तीन बजे नई दिल्‍ली विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। माना जा रहा है कि इसी प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। यूपी की कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), शीशामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कुंदरकी (मुरादाबाद) और खैर (अलीगढ़) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है।

उधर, योगी सरकार यूपी में छद्म एवं सौहार्द विरोधी क्रियाकलाप निवारण और थूकना प्रतिषेध अध्यादेश व यूपी प्रिवेंशन ऑफ कन्टमिनेशन इन फूड कंज्यूमर राइट टू नो अध्‍यादेश लाने की तैयारी में है। इन दोनों अध्‍यादेशों पर चर्चा के लिए सीएम योगी ने आज शाम साढ़े छह बजे लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक में विधि आयोग, पुलिस, गृह और खाद्य विभाग के अफसर शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि नए अध्‍यादेश के लागू होने के बाद उपभोक्‍ताओं को यह जानने का अधिकार होगा कि वे किसके यहां और कैसा खाना खा रहे हैं।

यूपी में उपचुनाव में 10 विधानसभा सीटों पर होने जा रहा है लेकिन करहल के बाद जिस एक सीट की सर्वाधिक चर्चा है वो है अयोध्‍या की मिल्‍कीपुर सीट। इस सीट पर अखिलेश यादव के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्‍पसंख्‍यक) फार्मूले का लिटमस टेस्‍ट होने जा रहा है। अखिलेश ने यहां से सपा ने फैजाबाद सीट से पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है।

सीएम योगी और अखिलेश की परीक्षा की घड़ी फिर आ गई है। यूपी चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो सकता है। चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के लिए प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। माना जा रहा है कि इसके साथ ही अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो सकता है।

बिजली चोरी के प्रकरण के बावजूद चार किलोवाट तक कनेक्शन मिल जाएगा। आवेदक को सिर्फ एक सादे कागज में लिखकर देना होगा कि बिजली चोरी के प्रकरण में जो भी नीतिगत निर्णय होगा। वह उसे मान्य होगा। सोमवार को पावर कॉरपोरेशन के निदेशक (वाणिज्य) निधि कुमार नारंग ने सभी डिस्कॉम के एमडी को आदेश जारी किया।

लाइलाज घाव के चलते अब पैर नहीं काटने पड़ेंगे। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने मरीज के खून से ही लाइलाज लेग अल्सर का इलाज ढूंढ लिया है। इस विधा से एक साल पुराना जख्म महज छह हफ्ते में भर गया। इलाज में मरीज के खून से निकले प्लाज्मा प्लेटलेट्स और प्लाज्मा फाइब्रीन का प्रयोग किया गया।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला एएनएम के 5272 पदों पर भर्ती करने जा रहा है।इसके लिए 28 अक्टूबर से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी और आवेदन 27 नवंबर तक किए जा सकेंगे। आयोग के सचिव अवनीश कुमार सक्सेना ने मंगलवार को आवेदन के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है।भर्ती के लिए प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने वाले पात्र होंगे। आवेदन में संशोधन चार दिसंबर तक किए जा सकेंगे। भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन आयोग की वेबसाइट upsssc.nic.in पर किए जा सकेंगे।

संजय गांधी पीजीआई लखनऊ के रेजीडेंट डॉक्‍टरों ने एक बार फिर हड़ताल शुरू कर दी है। कोलकाता में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में उन्‍होंने पहले ही इसका ऐलान किया था। मंगलवार को उन्‍होंने ओपीडी में कार्य बहिष्कार कर दिया। इससे नए रोगियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।

प्रयागराज में श्रीकटरा रामलीला कमेटी की चौकी में हनुमान का पात्र निभाने वाले युवा कलाकार आयुष की मौत के रहस्य से पोस्टमॉर्टम के बाद भी पर्दा उठ नहीं सका है। थाना प्रभारी ने पूछे जाने पर बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी आई नहीं है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button