सुशासन तिहार के अंतर्गत जनसरोकारों से संबंधित आवेदनों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण करें-कलेक्टर

मोहला. कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर सुशासन तिहार के अंतर्गत विभागों को प्राप्त आवेदनों के अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी जनसरोकारों से संबंधित आवेदनों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि पेंशन भुगतान, राशन कार्ड, नल जल कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे आवेदनों को परीक्षण कर पात्रता पाए जाने पर अनिवार्य रूप से योजनाओं से लाभान्वित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभागों में प्राप्त आवेदनों को अपने निगरानी में परीक्षण करें। उन्होंने कहा कि अधीनस्थ कर्मचारी की भरोसे ना रहे। विभागों को प्राप्त ऐसे आवेदन जो विभाग से संबंधित नहीं है, ऐसे आवेदनों को अन्य विभाग में स्थानांतरित करने के पूर्व सतर्कता के साथ परीक्षण उपरांत ही वास्तविक विभाग में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत शिकायतों से संबंधित आवेदनों को को बेहद गंभीरता से लेवें। निराकरण में संवेदनशीलता का परिचय देवें। कलेक्टर ने कहा कि प्रतिदिन आवेदनों के अद्यतन स्थिति से अपडेट रहें। शिविर के पूर्व विभागों को प्राप्त सभी आवेदनों का परीक्षण कर निराकरण कर लेने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में यह भी कहा कि विभागों को मिले सभी आवेदनों के निराकरण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। किसी भी आवेदन को बिना परीक्षण किए बगैर अस्वीकृत नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे आवेदक जिसका निराकरण किया जाना संभव न हो अथवा अपात्रता की श्रेणी में हो, ऐसे आवेदनों को अस्वीकृत करने संबंधी प्रमुख कारणों का उल्लेख करते हुए संबंधित आवेदन को अवगत कराया जाए।
कलेक्टर ने बैठक में एक-एक कर विभागों को प्राप्त मांगो और शिकायतों से संबंधित आवेदनों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह ध्यान रखें की कोई भी आवेदन एक से अधिक बार अन्य विभाग को स्थानांतरित नहीं होनी चाहिए, इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भारती चन्द्राकर, सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।