देश विदेशराजनीतिक

“ट्रंप के बयान पर कांग्रेस का तंज, ‘क्या अमेरिकी पापा ने वॉर रुकवा दी?’

नई दिल्ली । भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि अमेरिका ने दोनों देशों के बीच परमाणु जंग रुकवा दी है। भारत ने राष्ट्रपति ट्रंप के इन दावों का कई बार खंडन किया है। अब विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने ट्रंप के इन बयानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। कांग्रेस ने पीएम मोदी को लेकर बीजेपी के विज्ञापन की प्रमुख टैगलाइन का इस्तेमाल कर सवाल उठाए हैं कि क्या ट्रंप ने सचमुच जंग रुकवा दी है।
कांग्रेस राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने अमेरिका के दावों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता रमेश ने पोस्ट किया, कुछ दिन पहले हमें ट्रंप से पाकिस्तान के साथ युद्धविराम के बारे में पता चला। मंगलवार को सऊदी अरब में सार्वजनिक कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने खुलासा किया कि उन्होंने प्रतिबंधों और व्यापार सौदों का लालच देकर भारत को युद्धविराम के लिए मजबूर किया। उन्होंने लिखा, आम तौर पर बातूनी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री का खुलासे के बारे में क्या कहना है? क्या उन्होंने अमेरिकी दबाव के सामने भारत के सुरक्षा हितों को गिरवी रख दिया? उन्होंने लिखा, अमेरिकी पापा ने वॉर रुकवा दी क्या?”
दरअसल ट्रंप ने फिर भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर पर बेतुका बयान दिया हैं। ट्रंप ने सऊदी-अमेरिका निवेश फोरम 2025 में कहा, कुछ ही दिन पहले हमने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए ऐतिहासिक युद्धविराम करवाया था और मैंने इसके लिए काफी हद तक व्यापार का इस्तेमाल किया था। ट्रंप ने कहा, हम एक सौदा करते हैं। हमें परमाणु मिसाइलों का व्यापार नहीं करना चाहिए। हमें उन चीजों का व्यापार करना चाहिए जो आप इतनी खूबसूरती से बनाते हैं। दोनों के पास शक्तिशाली, चतुर नेता हैं। यह सब रुक गया। मुझे उम्मीद है कि यह इसी तरह बना रहेगा।
हालांकि भारत ने बीते दिनों यह स्पष्ट किया है कि सीजफायर को लेकर अमेरिका से व्यापार पर कोई चर्चा नहीं हुई है। भारत की ओर से सीजफायर की पुष्टि करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने यह जानकारी दी थी कि पाकिस्तान ने इस सीजफायर के लिए भारत से गुहार लगाई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button