टेस्ट क्रिकेट को टाटा बाय-बाय कहने वाले हैं बुमराह? कैफ के बयान से मचा बवाल

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही है, जिसके चलते तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने खूब रन लुटाए। टीम इंडिया के 2 अहम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी विकेट के लिए संघर्ष करते नजर आए। सबसे हैरान करने वाली बात इस मैच में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी रही।
तीसरे दिन बुमराह अपनी पुरानी लय में बिल्कुल भी नजर नहीं आए। उनकी स्पीड भी तीसरे दिन 125 से 130 के आसपास देखने को मिली, जो पहले कभी देखने को नहीं मिलती। टीम इंडिया को बुमराह से जहां ज्यादा से ज्यादा विकेट की उम्मीद है, वहीं अब तक यह स्टार गेंदबाज इस मैच में सिर्फ 1 विकेट ही ले पाया है। वहीं, जसप्रीत बुमराह को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बुमराह के संन्यास के बारे में बात कर रहे हैं।
मोहम्मद कैफ भी तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी देखकर काफी हैरान दिखे। जिसके बाद अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कैफ ने कहा, “मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह निकट भविष्य में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नज़र नहीं आएँगे। वह अपने शरीर से जूझ रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। इस मैच में उनकी गति देखने को नहीं मिली।”
कैफ ने कहा कि वह बहुत स्वाभिमानी इंसान हैं, अगर उन्हें लगता है कि वह अपना शत-प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं, विकेट नहीं ले पा रहे हैं, तो मुझे लगता है कि वह खुद को मना कर सकते हैं। उन्हें विकेट मिले या न मिले, लेकिन वह 125-130 की गति से गेंदबाजी कर रहे हैं और जिस गेंद पर उन्हें विकेट मिला, उसे कीपर ने आगे डाइव लगाकर कैच कर लिया। फिट बुमराह की गति उतनी नहीं है। उनकी गेंदें बहुत तेज़ गति से जाती हैं।
इंग्लैंड सीरीज़ से पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर काफी चर्चा थी कि अगर यह खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो टीम इंडिया सीरीज़ जीत जाएगी, लेकिन अगर बुमराह कारगर साबित नहीं हुए तो जीतना मुश्किल हो जाएगा। अक्सर देखा गया है कि जब भी बुमराह शानदार गेंदबाजी करते हैं, तो उन्हें दूसरे गेंदबाजों का साथ नहीं मिलता।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह की गेंदबाजी में वो धार नहीं दिखी जिसके लिए वह जाने जाते हैं। चौथे टेस्ट में अब तक बुमराह ने 28 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने 95 रन खर्च करके सिर्फ 1 विकेट हासिल किया है।