टीवी शो कुमकुम भाग्य से मृणाल ठाकुर को मिली थी पहचान, ऐसे तय किया फिल्मी सफर

टीवी से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का जन्म 1 अगस्त 1992 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था। मृणाल ठाकुर आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। मृणाल ठाकुर ने छोटे पर्दे से शुरुआत कर बॉलीवुड में खुद को स्थापित किया और आज करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं।
मृणाल ठाकुर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई में पूरी की और वहीं से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। मृणाल ने टीवी इंडस्ट्री में अपने सफर की शुरुआत साल 2012 में ‘मुझसे कुछ कहती… ये खामोशियां’ से की थी। हालांकि उन्हें असली पहचान जी टीवी के मशहूर शो ‘कुमकुम भाग्य’ में बुलबुल के किरदार से मिली। इस किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई और छोटे पर्दे पर एक मजबूत कलाकार के रूप में स्थापित कर दिया।
मृणाल ठाकुर की फिल्मी लाइफ
टीवी पर सफलता के बाद मृणाल ने फिल्मों का रुख किया, लेकिन यह रास्ता उतना आसान नहीं था। लंबे समय तक संघर्ष और ऑडिशन के बाद उन्हें साल 2019 में फिल्म ‘सुपर 30’ में ऋतिक रोशन के साथ काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में उनके सादगी भरे अभिनय को खूब सराहना मिली। इसके बाद मृणाल को ‘बाटला हाउस’ में जॉन अब्राहम के साथ देखा गया, जिसने उनके करियर को और मजबूत किया।
जन्मदिन पर रिलीज होगी फिल्म
‘तूफान’ में फरहान अख्तर की पत्नी की भूमिका निभाकर उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे सिर्फ ग्लैमर की नहीं, बल्कि दमदार अभिनय की मिसाल हैं। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और वेब शोज में अपनी छाप छोड़ी। मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ उनके जन्मदिन के मौके पर आज यानी 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई में 31 जुलाई को स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी।
मृणाल ठाकुर की अपकमिंग फिल्म
मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डकैत’ की शूटिंग कर रहे हैं। एक्ट्रेस के साथ फिल्म में लीड रोल में अभिनेता अदिवी शेष होंगे। शेनिल देव द्वारा निर्देशित और सुप्रिया यार्लागड्डा द्वारा निर्मित इस फिल्म को अन्नपूर्णा स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। डकैत एक गुस्सैल अपराधी की कहानी है जो अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेने पर तुला है, जिसने उसे धोखा दिया है।