देश विदेशफ़िल्मी जगत

मशहूर सिंगर शान ने खरीदी गजब की इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में

बॉलीवुड गायक शान ने हाल ही में एक नई मर्सिडीज-बेंज EQS (Mercedes-Benz EQS) खरीदी है। डिलीवरी लेते हुए सिंगर की फोटो वायरल हो रही है, जिसने गायक को नई लक्जरी इलेक्ट्रिक सेडान की डिलीवरी की थी। मर्सिडीज-बेंज EQS को केवल एक वैरिएंट में बेचती है, जो 580 4MATIC है। किसी भी ऑप्शन से पहले इसकी कीमत ₹1.62 करोड़ एक्स-शोरूम है। शान का EQS सोडालाइट ब्लू पेंट स्कीम में तैयार किया गया ह

EQS 580 4MATIC को पावर देने वाला एक 107.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है जो एक बार चार्ज करने पर 857 किमी की दावा की गई रेंज दे सकता है। 110 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करने पर बैटरी पैक को 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 35 मिनट का समय लगता है।

मोटर पावरट्रेन
मर्सिडीज-बेंज दो इलेक्ट्रिक मोटरों का उपयोग कर रही है। इसके पावर आउटपुट की बात करें तो इसको 523bhp पर रेट किया गया है, जबकि पीक टॉर्क आउटपुट 856nm का है। यह महज 4.3 सेकेंड में 0-100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।इसकी टॉप स्पीड 210 किमी. प्रति घंटे है। 4MATIC वैरिएंट होने के नाते इसमें ऑल-व्हील ड्राइव फीचर भी मिलता है।

फीचर्स क्या हैं?

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें 56 इंच की हाइपरस्क्रीन है। स्क्रीन 3D मैप डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें मर्सिडीज-me कनेक्टेड कार ऐप सपोर्ट मिलता है, जिसके जरिए मौसम डिटेल्स, रूट प्लानिंग और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम को एंटीग्रेट किया जा सकता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सीट्स, एयर फिल्टर, बर्मेस्टर 3D साउंड सिस्टम और बहुत कुछ शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button