टिटलागढ़ की 4 पैसेंजर ट्रेनें 6 अगस्त से रहेंगी रद्द, देखिए लिस्ट

बिलासपुर: दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे जोन में विकास कार्य लगातार जारी है। जिस कारण कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। एक बार फिर रेलवे की ओर से बिलासपुर और टिटलागढ़ के बीच चलने वाली 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसे लेकर रेलवे की ओर से सूचना जारी की गई है। जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
रेवले की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे प्रशासन अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास कर रहा है। इसी के तहत पूर्व तटीय रेलवे के संबलपुर स्टेशन का यार्ड रिमाडलिंग करने के लिए नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते चार ट्रेनें रद रहेंगी।
इन ट्रेनों को किया जा रहा रद्द
- बिलासपुर से चलने वाली 58214 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर 6 और 14 अगस्त को नहीं चलेगी।
- टिटलागढ़ से चलने वाली 58213 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर 7 अगस्त से 15 अगस्त तक रद्द रहेगी।
- टिटलागढ़ से चलने वाली 58217 टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर 6 अगस्त से 14 अगस्त तक रद रहेगी।
- रायपुर से चलने वाली 58218 रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर 7 से 15 अगस्त तक नहीं चलेगी।
तीन ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच, मिलेगी कंफर्म बर्थ
यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा और अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी के अतिरिक्त कोचों की सुविधा दी जा रही है।
- स्थायी रूप से मिलने वाली यह सुविधा 18241/18242 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस में एक अगस्त से मिलेगी। इस ट्रेन एक अतिरिक्त एसी-3 एवं एसी-2 कोच जोड़ा जाएगा।
- 18756/18755 अंबिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 एवं एसी-2 कोच की सुविधा अंबिकापुर से दो अगस्त और शहडोल से भी दो अगस्त से उपलब्ध रहेगी।
- 22867/22868 दुर्ग-निज़ामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा दुर्ग से एक अगस्त तथा निज़ामुद्दीन से दो अगस्त से स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी।