2 दिन में 47 गुना सब्सक्रिप्शन, ग्रे मार्केट से कंपनी का मिला ग्रीन सिग्नल, दांव लगाने का आखिरी मौका

इंफ्यूज सॉल्यूशन्स आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका आज है। कंपनी के आईपीओ को दूसरे दिन 39 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है। पहले दिन आईपीओ को 8.36 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। यानी 2 दिन में इस आईपीओ को 47 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 91 रुपये से 96 रुपये प्रति शेयर है। ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन शानदार है।
यह एसएमई आईपीओ 15 मार्च को खुला था। जबकि आज यानी 19 मार्च को आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,15,200 रुपये का दांव लगाना पड़ेगा।
10 टुकड़ों में बंटने जा रहा है शेयर, रिकॉर्ड डेट का ऐलान हुआ, कंंपनी के शेयरों का भाव 200 रुपये से कम
कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 14 मार्च को ओपन हुआ था। कंपनी ने एंकर निवेशकों के लिए जरिए 6.37 करोड़ रुपये जुटाए थे।
इन्वेस्टर्स गेन की रिपोर्ट आईपीओ आज 43 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जिस वजह से आईपीओ के 139 रुपये पर लिस्ट होने की संभावना है। अगर ऐसा हुआ तो निवेशकों को पहले दिन 44 प्रतिशत का फायदा हो सकता है।
पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी के रेवन्यू में सालाना आधार पर 2.1 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला था। वहीं, प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) में 47.76 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बता दें, कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 प्रतिशत की है। वहीं, आईपीओ के बाद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घटकर 73.58 प्रतिशत हो जाएगी।