जूनियर सहवाग का जलवा, आर्यवीर में दिखी अपने पापा वीरू की झलक, उड़ाए नामी गेंदबाजों के होश

इस वक्त दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। इस लीग में कई युवा खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है। इस लीग में टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग का भी डेब्यू हो गया। उन्होंने अपना डेब्यू सेंट्रल दिल्ली किंग्स किया। आर्यवीर सहवाग ने डेब्यू मैच में कुछ कमाल के शॉट्स दिखाई। इस दौरान उनमें अपने पापा वीरेंद्र सहवाग की झलक देखने को मिली।
इस सीजन में आर्यवीर सेंट्रल दिल्ली किंग्स का हिस्सा हैं। इस सीजन वो ज्यादातर मुकाबले में बेंट में बैठे हुए थे। जिसके बाद आखिरकार आर्यवीर को सीजन के 39वें मैच में मौका मिला और उन्होंने इस दौरान बताया कि वो भी टीम के लिए अच्छा योगदान दे सकते हैं। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ आर्यवीर सहवाग ने अपनी टीम सेंट्रल किंग्स के लिए ओपनिंग की। 17 साल के आर्यवीर ने इस मुकाबले में कुछ दमदार शॉट खेले।
आर्यवीर ने बनाए 22 रन
जूनियर सहवाग यानी आर्यवीर सहवाग ने दिल्ली प्रीमियर लीग के डेब्यू मुकाबले में 22 रन की छोटी पारी खेली। हांलाकि उनकी ये पारी छोटी जरूर थी, लेकिन उनके कुछ कमाल के शॉट्स ने उन्हें चर्चित बना दिया। आर्यवीर ने अपनी पारी में कुल 4 चौके लगाए और ये सभी बाउंड्री देखने लायक थीं।
अरुण जेटली स्टेडियम की ये पिच बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं थी। आर्यवीर ने मुकाबले के तीसरे ओवर में नवदीप सैनी को दो चौके लगाए। इसके बाद रौन वाघेला की गेंद पर जूनियर सहवाग ने फिर लगातार दो चौके लगाए। जिसके बाद वो इसी ओवर में आउट हुए। उनका कैच मयंक रावत ने पकड़ा।
नवदीप सैनी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। वो एक बेहतर तेज गेंदबाज माने जाते हैं। कई मौके पर उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी गेंदें की हैं। ऐसे गेंदबाज को अपने डेब्यू मैच में दो चौके मारने वाले आर्यवीर सहवाग की अब चर्चा तेज होने लगी है। इस दौरान उनमें वीरेंद्र सहवाग की भी कुछ झलकियां दिखी।
आर्यवीर की टीम ने जीता मुकाबला
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में बीते मंगलवार को सीजन का 39वां मुकाबला खेला गया। ये मुकाबाल सेंट्रल दिल्ली किंग्स और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच हुआ। इस मैच में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 62 रन के शिकस्त दी।




